7th Pay Commission : सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को एक बार फिर बड़ा झटका दे दिया है. बीते कई महीनों से 18 महीने के लिए एरियर का इंतजार कर रहे कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है. वित्त मंत्रालय की तरफ से राज्यसभा में इस बारे में जानकारी दी गई है. सरकार ने राज्यसभा में कहा है कि कर्मचारियों को उनके 18 महीने का लटका हुआ डीए एरियर का पैसा नहीं मिल सकता है.
नहीं मिलेगा पैसा :
सरकार ने जानकारी देते हुए कहा है कि कर्मचारियों को तीन किस्तों का पैसा नहीं दिया जाएगा. इस तरह का सरकार की तरफ से फिलहाल अभी कोई भी प्रावधान नहीं है. यह डीए एरियर का पैसा महामारी के समय का है, कोराना काल में सरकार ने डीए एरियर और पेंशनर्स के डीआर को रोक दिया था.
वित्तराज्य मंत्री ने दी जानकारी :
राज्यसभा सांसद नारण-भाई जे राठवा ने सवाल पूछा गया कि क्या सरकार कर्मचारियों को उनके डीए एरियर का पैसा देगी… तो इस सवाल के जवाब में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की तरफ से 18 महीने के डीए एरियर को लेकर कई मांगे आ रही हैं, लेकिन कोरोना काल में प्रतिकूल वित्तीय प्रभाव की वजह से इस पैसे को जारी किए जाने का कोई प्लान नहीं है.
कर्मचारी यूनियन है नाखुश :
सरकार की तरफ से आए इस रिएक्शन से कर्मचारी यूनियन बिल्कुल भी खुश नहीं है.उनका कहना है कि इस पैसे को रोका नहीं जा सकता है. कोरोना काल में डीए नहीं बढ़ने के बाद भी कर्मचारियों ने काम किया है. बता दें सरकार के इस अवधि के महंगाई भत्ता जारी न करने से करीब 34,000 करोड़ रुपये की बचत हुई है.
नए साल में फिर बढ़ेगा डीए :
केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 के बीच 18 महीनों के डीए एरियर का पैसा अभी तक नहीं दिया है और फिलहाल अब सरकार ने इस पैसे को देने से इनकार कर दिया है. इस समय कर्मचारियों को 38 फीसदी की दर से डीए मिल रहा है और जल्द ही जनवरी महीने में यानी नए साल में एक बार फिर से डीए में इजाफा हो जाएगा.