देश में फेस्टिव सीजन (Festive Season) की शुरुआत हो चुकी है. इस बीच केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिला है। सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी पर मुहर लगा दी है. इससे उन्हें मिलने वाली सैलरी में जोरदार इजाफा देखने को मिलेगा।
इस बीच, मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की वृद्धि करने का आदेश जारी कर दिया है।
फरवरी से भुगतान: सरकार के आदेश के बाद एक जनवरी 2023 से महंगाई भत्ता की दर बढ़कर कुल 38 प्रतिशत हो जाएगी और भुगतान फरवरी 2023 माह से होगा। आपको बता दें कि वर्तमान में 34 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। सरकार के नए फैसले से राज्य के 7 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को फायदा होगा।
इसके साथ ही मध्य प्रदेश की सरकार ने यह भी निर्देश दिए हैं कि सरकारी सेवकों के महंगाई भत्ते के भुगतान पर होने वाला व्यय चालू वित्त वर्ष के लिए संबंधित विभाग के स्वीकृत बजट के प्रावधान से अधिक नहीं होना चाहिए।
केंद्रीय कर्मचारियों का भत्ता: आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों को भी 38 फीसदी की दर से भत्ता मिल रहा है। आगामी मार्च महीने में इस भत्ते में इजाफे पर फैसला होने की संभावना है। दरअसल, सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक छमाही आधार पर साल में दो बार भत्ते में बढ़ोतरी की जाती है।