7th Pay Commission : सरकारी कर्मचारियों का ख़त्म हुआ इंतजार, इस दिन बढ़ेगी सैलरी.

7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों को साल खत्म होने एवं नए साल की शुरुआत पर केंद्र सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है. दरअसल, केंद्र सरकार सरकारी कर्मचारियों को कई महीनों से रुके डीए में इजाफा, फिटमेंट फैक्टर और बकाया डीए का भुगतान पर बड़ा फैसला ले सकती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी कर्मचारी को नए साल पर केंद्र सरकार की ओर से बड़ा तोहफा मिल सकता है. इसके साथ ही नए साल पर केंद्रीय कर्मचारियों की वेतन में भी बड़ी वृद्धि हो सकती है.

Ads

18 महीने के बकाया DA पर फैसला :

जनवरी 2020 से जून 2021 तक का पिछले 18 महीनों का DA अभी लंबित है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 18 महीनों के डीए का आंकलन किया जाए तो यह हजारों रुपये से लेकर लाखों रुपये तक पहुंच सकता हैं. ऐसे में कर्मचारियों को उम्मीद है कि आने वाले साल में 18 महीने के बकाया DA पर फैसला लिया जा सकता है.

फिटमेंट फैक्टर में इजाफा :

केंद्र सरकार के जरिए अगले साल के केंद्रीय बजट के बाद फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) बढ़ाने का फैसला लिया जा सकता है. अगर फिटमेंट फैक्टर को बढ़ा दिया जाए तो कर्मचारियों की सैलरी में काफी इजाफा देखने को मिलेगा. सरकारी कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकार के जरिए जल्द ही फिटमेंट फैक्टर पर फैसला लिया जा सकता है.

Ads

अगली DA बढ़ोतरी :

रिपोर्ट्स की माने तो सरकारी कर्मचारियों को उच्च महंगाई दर के मद्देनजर नए साल में डीए में 3 से 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जा सकती है. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 01.07.2022 से देय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता और महंगाई राहत को मंजूरी दी थी.

Ads