Holi 2025 : होली के दिन कर लें ये एक खास उपाय, पूरे साल छप्पर फाड़ कर बरसेगा पैसा
होली से पहले घर लें आएं ये चीजें, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा, होगा धन लाभ - Rashifal Today

Holi 2025 : होली के पर्व को लेकर जहां लोगाें में बड़ी चहल पहल बनी रहती है और खुशनुमा माहौल रहता है। वहीं कुछ लोग होली के पर्व को कई अलग प्रकार से मनाते हैं। खुशियों का यह पर्व कई प्रकार से लोगों के जीवन में खास महत्व रखता है। होली के दिन कई प्रकार की पूजा पाठ और अनुष्ठान के अलावा ज्योतिष और लाल किताब के अनुसार अगर कोई व्यक्ति टोने टोटके आदि करता है तो ये टोने टोटके और उपाय उस व्यक्ति के जीवन में शीघ्र प्रभाव दिखाते हैं और उसका अच्छा फल व्यक्ति के जीवन में देखने को मिलता है। तो आइए जानते हैं इस बार होली के इस खास अवसर पर ऐसा क्या टोना टोटका करें जिससे हमारे जीवन में खुशियों की बहार आ जाए और धन धान्य की कोई कमी ना रहे।
Live Updates
- 4 March 2025 11:22 PM IST
इसके बाद नारियल को धूप दीप दिखाएं और मां लक्ष्मी जी का ध्यान करें।
साथ ही आप कुबेर और लक्ष्मी जी का भी पूजन करें।
- 4 March 2025 11:22 PM IST
ऐसा करने आपके घर में धन धान्य की बरकत होगी और पूरे साल आपको पैसों की कोई कमी नहीं होगी।
पूजा के बाद आप नारियल को तिजोरी में रखना ना भूलें और सभी शुभ तिथियों में इस नारियल की पूजा अवश्यक करें।