Hanuman Jayanti 2025 Date Time : हनुमान जयंती की सही तिथि क्या है, जानें पूजा मुहूर्त और शुभ संयोग के बारे में
Hanuman Jayanti 2025 Date Time : मान्यता है कि हनुमान जी प्रत्यक्ष देव हैं और अपने चाहने वाले भक्तों कि किसी ना किसी रुप में आकर मदद जरुर करते हैं।

Hanuman Jayanti 2025 Date Time : सनातन धर्म में हनुमान जयंती का बहुत ही अधिक महत्व बताया गया है। हनुमान जी को भगवान शिव के 11वें रूद्र अर्थात देवादिदेव महादेव भगवान का ही स्वरूप माना जाता है। वहीं सनातन प्रेमी भक्त शिरोमणि हनुमान जी के स्वरुप और उनकी भक्ति से भी प्रेरित रहते हैं और उनकी साधना करते हैं।
मान्यता है कि हनुमान जी प्रत्यक्ष देव हैं और अपने चाहने वाले भक्तों कि किसी ना किसी रुप में आकर मदद जरुर करते हैं। वहीं अब नए संवत्सर की शुरुआत होने ही वाली है और हनुमान जी के आराध्य भगवान श्रीराम का जन्मदिन भी आने ही वाला है और उनके साथ ही हनुमान जयंती भी अब आने ही वाली है, जिसको लेकर उनके भक्तों में विशेष उत्साह भी रहता ही है। तो आइए जानते हैं साल 2025 में हनुमान जयंती की सही तारीख के बारे में...
हनुमान जयंती तिथि 2025
शास्त्रों के अनुसार, हनुमान जयंती का पर्व चैत्र पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है। वहीं चैत्र पूर्णिमा का पर्व इस साल 12 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को पड़ रहा है। क्योंकि वैदिक पंचांग की मानें तो पूर्णिमा तिथि 12 अप्रैल को सुबह 03:20 बजे से प्रारंभ हो रही है और अगले दिन सुबह 05:52 बजे तक रहेगी, इसीलिए उदयातिथि के अनुसार 12 अप्रैल को पूरे दिन पूर्णिमा तिथि रहेगी।
हनुमान जयंती पूजा मुहूर्त
प्रात:काल का मुहूर्त : सबुह 07:35 से लेकर सुबह 09:11 बजे तक
शाम का मुहूर्त : शाम 06:45 से लेकर शाम 08:08 बजे तक
हनुमान जयंती शुभ संयोग
जब जब हनुमान जयंती मंगलवार और शनिवार के दिन पड़ती है तो इसका महत्व और भी अधिक हो जाता है। वहीं इस बार भी हनुमान जयंती का शुभ संयोग शनिवार के दिन बन रहा है। ज्योतिष में शनिवार और मंगलवार को हनुमान जी का ही दिन माना जाता है और इन दोनों ही दिन हनुमान जी की पूजा आराधना की जाती है।
Hanuman Jayanti 2025 : हनुमान जयंती के दिन जरुर करें ये एक काम, वरना...
Hanuman Jayanti 2025 : प्रतिवर्ष चैत्र पूर्णिमा के दिन भक्तशिरोमणि हनुमान जी की जयंती मनाई जाती है। इस दिन लोग हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर शोभायात्रा निकालते हैं और जगह जगह भंडारे आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। वहीं, लोग इस दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते हैं और विधि विधान से उनकी पूजा करते हैं। हनुमान जयंती के दिन कुछ कार्य ऐसे हैं जिन्हें करने से हनुमान जी बहुत प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की मुराद पूरी करते हैं। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही कार्यों के बारे में जिन्हें इस बार हनुमान जयंती के दिन करके आप भी मनचाही मुराद पूरी कर सकते हैं और हनुमान जी का आशीर्वाद भी प्राप्त कर सकते हैं।
हनुमान जयंती उपाय
हनुमान जयंती के दिन आप सुंदरकांड का पाठ कर सकते हैं, ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न हो सकते हैं।
हनुमान जयंती के दिन आप भगवान श्रीराम और सीता जी की उपासना जरुर करें और साथ ही श्रीराम और सीता जी की युगल छवि का ध्यान करें। क्योंकि हनुमान जी भी हर समय सीता राम की जोड़ी का ध्यान करते रहते हैं। जो लोग सीता राम की पूजा करते हैं, उनपर भक्तशिरोमणि हनुमान जी सदैव प्रसन्न रहते हैं और उनकी सभी मनोकामना पूरी करते हैं।
हनुमान जयंती के दिन बजरंग बाण और रामचरिमानस का पाठ करने से भी हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और भक्तों के सभी मनोरथ पूर्ण करते हैं।
हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना भी शुभ फलदायी माना जाता है। जो व्यक्ति इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करता है, हनुमान जी की कृपा से ऐसा व्यक्ति सदैव विजयी होता है।
हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी की पूजा करने से आपको शनि के दोषों से भी मुक्ति मिलती है और शनिदेव का आशीर्वाद मिलता है। जो व्यक्ति हनुमान जी की आराधना करता है, शनिदेव उसे कभी दुखी नहीं करते हैं और उसके सारे काम सिद्ध करते हैं।