NEET UG 2023 : नीट यूजी 2023 परीक्षा को लेकर इस दिन शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन.

NEET UG 2023 : नीट यूजी 2023 परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए बड़ी अपडेट है। नीट यूजी परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जनवरी महीने में शुरू हो जाएंगे। जल्द ही एंटीए इसकी अधिकारिक घोषणा करेगा। जिसके बाद ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे।

Ads

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। NTA NEET 2023 सूचना बुलेटिन भी जारी करेगा, जिसमें परीक्षा के बारे में महत्वपूर्ण तिथियां और विवरण शामिल होंगे। NEET 2023 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भी रिलीज करेगा।

ये हो सकती है फीस :

पिछले वर्ष के सूचना विवरणिका के अनुसार, नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यूजी के लिए आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी के आवेदकों के लिए 1600 रुपये, ईडब्ल्यूएस/ओबीसी आवेदकों के लिए 1500 रुपये और एससी/एसटी/पीएच आवेदकों के लिए 900 रुपये है। हालांकि इस साल शुल्क पिछले साल की भांति ही होगा या फिर इसमें बदलाव होगा। इसकी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन रिलीज होने के बाद ही पता चल पाएगा।

Ads

देश में 500 से ज्यादा शहरो में होगी परीक्षा :

NTA यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से NEET 2023 परीक्षा का आयोजन 543 भारतीय शहरों में होगा। देश के बाहर के 14 शहरों में यह परीक्षा कराई जाएगी। यह एग्जाम पेन और पेपर मोड में संचालित किया जाएगा।

नीट यूजी 2023 परीक्षा के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद “Register For NEET UG 2023” लिंक पर क्लिक करें। अब पोर्टल पर खुद को पंजीकृत करें और आवेदन पत्र भरें।आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। दस्तावेजों को स्कैन करना होगा। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा करें। नीट यूजी 2023 एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

यह भी पढ़े :  CBSE Board Exam Results 2023 : आ गया सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट डेट.

 

Ads
Ads