NEET PG 2023 : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज, NBEMS ने 7 जनवरी, 2023 को NEET PG 2023 पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार natboard.edu.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी रात 11:55 बजे है. परीक्षा निकाय 3 जनवरी को आवेदन फॉर्म करेक्शन विंडो खोलेगा जो 3 फरवरी तक खुला रहेगा. फोटोग्राफ अपडेट करने के लिए एक अतिरिक्त एडिट विंडो 14 फरवरी से 17 फरवरी के बीच ओपन की जाएगी.
नीट पीजी 2023 का एडमिट कार्ड 27 फरवरी को जारी किया जाएगा और परीक्षा 5 मार्च को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक आयोजित की जाएगी. रिजल्ट 31 मार्च को जारी किया जाएगा. बता दें कि NEET-PG 2023 शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए MD/MS/PG डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए सिंगल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट है.
- NEET PG 2023 Important Notification
- अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-
- नीट पीजी 2023 इंफॉर्मेशन बुलेटिन, यहां देखें-
जानिए कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन :
स्टेप 1: सबसे पहले एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in या nbe.edu.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, ‘NEET PG 2023’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 4: जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें.
स्टेप 5: ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस जमा करें.
स्टेप 6: फीस जमा करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 7: कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.