Delhi Nursery Admission 2023: दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एडमिशन 2023 की प्रक्रिया आज 01 दिसंबर से शुरू हो रही है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू होकर 23 दिसंबर तक जारी रहेगी. शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए, शिक्षा निदेशालय (DoE) दिल्ली 20 जनवरी 2023 को पहली लिस्ट जारी करेगा और एडमिशन की प्रक्रिया 17 मार्च, 2023 को समाप्त होगी. नर्सरी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने जा रहे पैरेंट्स पहले इन जरूरी बातों की जानकारी जरूर कर लें.
दिल्ली नर्सरी, KG, Class 1 एडमिशन 2023 के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, दिल्ली के 1700 से ज्यादा प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है. अगर आप बच्चे का नर्सरी, केजी या पहली कक्षा में दाखिला चाहते हैं, वे एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
APPLY HERE : https://www.edudel.nic.in/
Nursery Admission Delhi: कब-क्या होगा?
स्कूलों को निदेशालय की वेबसाइट पर मानदंड अपलोड करने की तारीख: 28 नवंबर 2022
दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए आवेदव शुरू होने की तारीख: 1 दिसंबर, 2022
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख: 23 दिसंबर, 2022
आवेदन करने वाले बच्चों के लिए नोटिस जारी होगा- 06 जनवरी 2023
आवेदन करने वाले बच्चों के प्वॉइंट जारी होने की तारीख: 13 जनवरी 2023
एडमिशन की पहली लिस्ट: 20 जनवरी, 2023
पहले लिस्ट से एडमिशन प्रक्रिया: 21 जनवरी 2023 से 30 जनवरी 2023 तक
एडमिशन की दूसरी लिस्ट: 06 फरवरी, 2023
सेकेंड लिस्ट से एडमिशन प्रक्रिया: 08 फरवरी से 14 फरवरी 2023
अगर तीसरी लिस्ट बनती है तो: 01 मार्च 2023 को जारी होगी
एडमिशन बंद होने की डेट: 17 मार्च, 2023
पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष नर्सरी कक्षाओं के लिए दाखिले की प्रक्रिया दो सप्ताह पहले शुरू हो रही है. साल 2022 में नर्सरी एडमिशन के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया 15 दिसंबर से 7 जनवरी तक चली थी.
इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत :
- – बच्चे का पासपोर्ट आकार का फोटो
- – पैरेंट या गार्जियन का पासपोर्ट आकार का फोटो
- – बच्चे के साथ पैरेंट्स का फैमिली फोटोग्राफ
- – एड्रेस प्रूफ
- – बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट
- – बच्चे का आधार कार्ड
Delhi Nursery एडमिशन प्रॉसेस :
दिल्ली एडमिशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 1 दिसंबर से भरे जाएंगे. पहली चयनित अभ्यर्थियों की सूची एवं वेंटिंग लिस्ट सूची 20 जनवरी को स्कूलों द्वारा जारी की जाएगी. इसके बाद सेकेंड सूची, अगर कोई हो तो यह 6 फरवरी को और उसके बाद 1 मार्च को जारी की जाएगी. प्रवेश प्रक्रिया 17 मार्च को समाप्त होगी.
Directorate ऑफ एजुकेशन की ओर से जारी नोटिफिरेशन के अनुसार, अभिभावकों द्वारा अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट्स के आधार पर स्कूलों में प्वॉइंट अपलोड किए जाएंगे. स्कूलों को दाखिले को लेकर बच्चों को मिलने वाले प्वॉइंट वेबसाइट पर जारी होंगे. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.