Chhattisgarh Board Exam Date Sheet 2023 : छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाओं की समय सारणी जारी कर दी गई है. 10वी और 12वीं की परीक्षाओं के लिए स्टूडेंट अपना टाइम टेबल यहां चेक कर सकते हैं. 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगी जबकि 2 मार्च से दसवीं की परीक्षा होगी. परीक्षा का समय सुबह 9:00 से 12:15 तक निर्धारित किया गया है.
छत्तीसगढ़ 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर अपलोड की गई है. इसके अनुसार छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा की शुरुआत 1 मार्च 2023 से हो रही है. एक मार्च से हायर सेकंडरी सर्टिफिकेट एग्जाम यानी 12वीं और 2 मार्च से हाईस्कूल सर्टिफिकेट एग्जाम यानी 10वीं की परीक्षा शुरू होगी. आप पूरी CGBSE 2023 टाइम टेबल इस खबर में देख सकते हैं.
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार परीक्षाएं निर्धारित तारीखों में एक ही शिफ्ट में ली जाएगी. परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक होगा. क्लास 10th, 12th के अलावा मंडल ने शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधी परीक्षा (फर्स्ट और सेकंड ईयर) की डेटशीट भी जारी कर दी है. क्लास वाइज पूरा Time Table आगे देखें और संबंधित लिंक से उसे डाउनलोड कर लें. आप पूरी डीटेल cgbse.nic.in पर भी चेक कर सकते हैं.