CBSE Practical Exam Date 2023 : सीबीएसीई ने जारी की प्रैक्टिकल परीक्षा की डेटशीट, बोर्ड ने जारी की गाइडलाइंस.

CBSE Practical Exam Date 2023 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एकेडमिक सेशन 2022-23 के लिए 10वीं और 12वीं क्लास के प्रैक्टिकल एग्जाम, इंटरनल असेसमेंट और प्रोजेक्ट्स के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, सीबीएसई बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम 2022-23 की शुरुआत 1 जनवरी से होगी। सीबीएसई ने गाइडलाइंस में स्टूडेंट्स को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि स्कूलों द्वारा फॉर्वर्ड उम्मीदवारों की सूची (LOC) में उनके सही सब्जेक्ट की जानकारी दी गई हो।

Ads

बोर्ड ने स्टूडेंट्स को सिलेबस और उन सब्जेक्ट की जानकारी ठीक ढंग से रखने को कहा है, जिनके लिए प्रैक्टिकल एग्जाम करवाए जाएंगे. स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल एग्जाम में समय पर मौजूद होना है, क्योंकि उन्हें दोबारा प्रैक्टिकल एग्जाम देने के लिए मौका नहीं दिया जाएगा। रिजनल ऑफिस के लिए गाइडलाइंस जारी करते हुए सीबीएसई बोर्ड ने निर्देश दिया कि स्कूलों को ये सुनिश्चित करना होगा कि प्रैक्टिकल एग्जाम करवाने के लिए बताए गए नियमों को स्कूलों को जल्द से जल्द बता दिया जाए।

Ads

नोटिफिकेशन में लिखा है, “सत्र 2022 से 2023 के लिए एनुअल प्रैक्टिकल परीक्षाएं, इंटरनल असेसमेंट, प्रोजेक्ट असेसमेंट 1 जनवरी 2023 से शुरू होने वाले हैं।”

छात्र अब कक्षा 10वीं-12वीं की थ्योरी परीक्षा की डेटशीट का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbse.gov.in पर डेटशीट जारी करेगा। प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख जारी होने के बाद उम्मीद जताई जा रही है, डेटशीट जल्द वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।

बता दें, फरवरी-मार्च में सीबीएसई 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 में लगभग 34 लाख छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है। इनमें से लगभग 18 लाख कक्षा 10वीं और अन्य 16 लाख कक्षा 12वीं में परीक्षा से होने की उम्मीद है। परीक्षा सब्जेक्टिव फॉर्मेट में आयोजिती की जाएगी। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीएसई से इस सप्ताह के भीतर ही थ्योरी परीक्षा के लिए सीबीएसई डेटशीट जारी कर सकता है।

Ads