CBSE Fact Check : सीबीएसई बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए जारी हुआ अर्जेंट नोटिस.

CBSE Fact Check : सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से शुरू होने वाली हैं. मैट्रिक (कक्षा 10वीं) और इंटरमीजिएट (कक्षा 12वीं) के छात्रों को अब अपनी डेटशीट (CBSE Board Date Sheet) का इंतजार है. इस बीच, छात्रों से फर्जीवाड़ा करने वाले जालसाजों का गैंग एक्टिव हो गया है. सरकारी फैक्ट चेक ने इसकी सूचना देते हुए, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को सावधान किया है.

Ads

दरअसल, सरकारी फैक्ट चेक ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की फर्जी वेबसाइट के बारे में छात्रों को आगाह किया है. सरकारी फैक्ट चेक का कहना है कि छात्रों से बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए फर्जी वेबसाइट पर फीस मांगी जा रही है. पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा, “छात्रों से फर्जी वेबसाइट (https://cbsegovt.com) पर बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए पंजीकरण शुल्क मांगा जा रहा है.” पीआईबी फैक्ट चेक ने आगे कहा कि यह (https://cbsegovt.com) वेबसाइट सीबीएसई से संबद्ध नहीं है. सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in है.

पीआईबी ने बताया है कि सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in है. यहां पर स्टूडेंट्स को बोर्ड एग्जाम से जुड़ी हुई हर तरह की जानकारी मिल जाएगी. इसमें डेटशीट और एडमिट कार्ड की जानकारी भी शामिल है.

Ads

CBSE की फर्जी डेटशीट हो रही सर्कुलेट :

पीआईबी ने एक अन्य ट्वीट में फर्जी डेटशीट को लेकर भी जानकारी दी है. पीआईबी ने ट्वीट कर बताया कि सीबीएसई बोर्ड एग्जाम (2023) को लेकर एक डेटशीट सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रही है. इसने कहा कि ये डेटशीट पूरी तरह से फर्जी है. ऐसे में स्टूडेंट्स को बताया जाता है कि सीबीएसई बोर्ड एग्जाम के लिए असल डेटशीट को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

माना जा रहा है कि CBSE बोर्ड एग्जाम के लिए डेटशीट जल्द ही जारी हो सकता है. बोर्ड एग्जाम का आयोजन फरवरी के मध्य में हो सकता है. डेटशीट से लेकर रजिस्ट्रेशन तक की हर जानकारी स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in और cbse.gov.in पर मिलेगी.

Ads
Ads