CBSE Exam Date Sheet 2023: 15 फरवरी से शुरू होगी CBSE 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा? यहाँ देखें पूरा डेटशीट.

CBSE Exam Date Sheet 2023 : दिसंबर की आहट के साथ ही बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्रों और अभ‍िभावकों में चिंता बढ़ जाती है. कई राज्य बोर्ड ने छात्रों को स्पष्ट रूप से बोर्ड परीक्षाओं के लिए तिथियां निर्धारित कर दी हैं, वहीं कई बोर्ड ने अस्थायी तिथियां घोषित कर दी हैं. वहीं सीबीएसई और सीआईएससीई ने अब तक टेंटेटिव डेटशीट भी जारी नहीं की है, लेकिन अन्य राज्य बोर्डों की तरह परीक्षाएं फरवरी-मार्च के आसपास शुरू होने की संभावना है. आइए जानते हैं कि किन किन राज्यों ने बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है.

Ads

वहीं, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा फरवरी 2023 में शुरू होने की उम्मीद है (CBSE Date Sheet 2023). सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 पहले की तरह साल में सिर्फ एक बार होगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें, साल 2022 में सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा दो टर्म में हुई थी.

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 का शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किया जाएगा (CBSE Exam 2023 Date). सीबीएसई बोर्ड ने अभी तक इस पर कोई जानकारी नहीं दी है (CBSE Board Exams 2023). हालांकि, विभिन्न मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी कर सकता है.

Ads

क्या फरवरी में होगी बोर्ड परीक्षा?

सीबीएसई बोर्ड आमतौर पर परीक्षा शुरू होने से 75-90 दिन पहले डेटशीट जारी करता है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड इस हफ्ते या दिसंबर के पहले हफ्ते तक डेटशीट जारी कर देगा (CBSE Exam 2023 Date). कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी 2023 से शुरू हो जाएगी (CBSE Date Sheet 2023).

यह भी पढ़े :  CBSE Board Exam 2024 : सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के पैटर्न होंगे बड़े बदलाव.

कहां देख पाएंगे डेटशीट?

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी की जाएगी (CBSE News). स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वह डेटशीट को लेकर सोशल मीडिया पर फैली किसी भी फेक न्यूज़ पर विश्वास न करें. कोई भी जानकारी मिलने पर स्कूल या ऑफिशियल सोर्स से क्रॉस चेक जरूर करें. साथ ही वेबसाइट पर मौजूद सैंपल पेपर भी डाउनलोड कर लें.

Ads