BSEB Bihar Board Matric Inter Exam dates : बिहार बोर्ड मैट्रिक – इंटर की परीक्षा का डेटशीट जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल.

BSEB Bihar Board Matric Inter Exam dates : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने साल 2023 में 10वीं (मैट्रिक) बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। सभी योग्य उम्मीदवार बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर बोर्ड परीक्षा की डेटशीट देख सकते हैं। स्टूडेंट्स संबंधित एडमिट कार्ड 8 जनवरी तक हासिल कर सकेंगे।

Ads

बिहार बोर्ड की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार परीक्षा 14 फरवरी, 2023 को शुरू होगी, जो 22 फरवरी को खत्म हो जाएगी। परीक्षा दो अलग-अलग पालियों में होगी। पहले सिटिंग में परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 12:45 बजे तक चलेगी। इसके बाद दूसरी सिटिंग में दोपहर 1:45 बजे से शुरू होकर शाम 5:00 बजे तक खत्म होगी।

बिहार बोर्ड इंटर मैट्रिक परीक्षा की विषयवार तिथियां इस प्रकार हैं …

Ads

इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 का शिड्यूल :

तिथि प्रथम पाली द्वितीय पाली :

  • एक फरवरी गणित हिन्दी
  • दो फरवरी भौतिकी अंग्रेजी
  • तीन फरवरी रसायन शास्त्र भूगोल, फाउंडेशन कोर्स
  • चार फरवरी अंग्रेजी(विज्ञान-वाणिज्य) इतिहास
  • छह फरवरी जीवविज्ञान राजनीति शास्त्र, बिजनेस स्टडीज
  • सात फरवरी हिन्दी (विज्ञान, वाणिज्य) अर्थशास्त्र (कला और वाणिज्य)
  • आठ फरवरी अनिवार्य भाषा (कला, विज्ञान-वाणिज्य) मनोविज्ञान, इंटरपेन्योरशिप
  • नौ फरवरी संगीत, कृषि गृह विज्ञान
  • दस फरवरी समाजशास्त्र-एकाउंटेंसी कंप्यूटर साइंस, योगा, मल्टीमीडिया आदि
  • ग्यारह फरवरी अतिरिक्त विषय दर्शनशास्त्र

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 का शिड्यूल :

तिथि प्रथम पाली द्वितीय पाली :

  • 14 फरवरी गणित गणित
  • 15 फरवरी विज्ञान विज्ञान
  • 16 फरवरी सामाजिक विज्ञान सामाजिक विज्ञान
  • 17 फरवरी अंग्रेजी अंग्रेजी
  • 20 फरवरी मातृभाषा मातृभाषा
  • 21 फरवरी द्वितीय भारतीय भाषा द्वितीय भारतीय भाषा
  • 22 फरवरी एच्छिक विषय एच्छिक विषय
Ads