Bihar Board Matric Exam : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षार्थियों को 16 जनवरी तक करना होगा ये काम.

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट है. बिहार बोर्ड ने नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के अंतिम तिथि 16 जनवरी तक बढ़ा दी है. हालांकि इस अवधि में विलंब शुल्क के साथ फॉर्म जमा करना होगा. राज्य भर के शिक्षण संस्थानों के प्रधानाध्यापक अपने संस्थान के छूटे हुए ऐसे विद्यार्थियों जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया था उनका रजिस्ट्रेशन 16 जनवरी तक 2023 तक करवा सकते हैं.

Ads

बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी साझा की. बोर्ड ने स्कूलों के प्रधानों को निर्देश देते हुए कहा है कि वे संस्थान के छूटे हुए विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन 16 जनवरी तक कराना सुनिश्चित करें.

रजिस्ट्रेशन शुल्क भी करें जमा :

इसके अलावा बोर्ड ने बताया है कि जिन विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तो हो गया है, लेकिन शुल्क जमा नहीं हो पाया है, वह भी 16 जनवरी तक जमा किया जा सकेगा. वहीं रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 भी जारी किया है.

Ads

यह भी पढ़े :  KVS Admission 2023 : केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन का पूरा शेड्यूल जारी.
Ads