Bihar Board 12th Exam 2023 : बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा को लेकर बोर्ड ने बनाया व्हाट्सएप ग्रुप.

बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा को लेकर बोर्ड ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है। इस व्हाट्सएप ग्रुप में बिहार के सभी जिला अधिकारी, सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को जोड़ा गया है। बिहार बोर्ड में सभी डीएम – एसएसपी, एसपी को पत्र लिखकर इस के बारे में जानकारी दी है।

कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए केंद्राधीक्षकों का भी अलग से वाट्सएप ग्रुप रहेगा। इसके अलावा एग्जामिनेशन एप बनाया गया है। इसमें हर पाली की परीक्षा के हर गतिविधि को अपडेट करनी है। हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा और वीडियोग्राफी होगी। परीक्षा हॉल में एक बेंच पर दो परीक्षार्थी ही बैंठेंगे। प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक रहेंगे। बिहार बोर्ड द्वारा सभी केंद्राधीक्षकों के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने दीवारों से डेस्क-बेंच को दूर रखने, वीक्षकों को मोबाइल का इस्तेमाल परीक्षा के दौरान नहीं करने के निर्देश दिए हैं। केंद्र पर छात्राओं की जांच के लिए महिला पुलिसकर्मी और महिला वीक्षक भी मौजूद रहेंगी। परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल, ब्लूटूथ, पेजर आदि रखने की अनुमति नहीं है।

इंटर परीक्षा पर पूरी नजर रखने के लिए बिहार बोर्ड द्वारा कंट्रोल रूम भी खोला जायेगा। बोर्ड द्वारा 31 जनवरी से 11 फरवरी तक कंट्रोल रूम चालू किया जायेगा। इस दौरान परीक्षा संबंधित किसी तरह की दिक्कतें होने पर कंट्रोल रूम से संपर्क किया जा सकता हैँ।