UPSC NDA NA I 2023 : 12वीं का है सर्टिफिकेट, तो बने यूपीएससी अधिकारी, यहाँ पढ़े पूरी डिटेल.

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नवल एकेडमी (NA) भर्ती परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 दिसंबर से आयोग (यूपीएससी) की आधिकारिक वेबवाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

Ads

यूपीएससी एनडीए व एनए भर्ती परीक्षा 2023 के माध्यम से अलग-अलग विंग जैसे आर्मी, नेवी, एयर फोर्स और 10+2 कैडेट एंट्री की 350 से ज्यादा वैकेंसी भरी जाएंगी. योग्य उम्मीदवार, 10 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं जबकि एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 18 से 24 जनवरी 2023 तक खोली जाएगी.

यूपीएससी द्वारा 16 अप्रैल, 2023 को एनडीए के आर्मी, नेवी और एयर फोर्स विंग में 151वें कोर्स और 113वें भारतीय नौसेना अकादमी कोर्स (आईएनएसी) में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो 2 जनवरी 2024 से शुरू होगा.

Ads

महत्वपूर्ण तिथियाँ :

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि: 21 दिसंबर, 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 10 जनवरी, 2023

रिक्ति विवरण :

कुल पदों की संख्या- 395

सेना: 208 पद
नौसेना: 42 पद
वायु सेना: 120 पद
नौसेना अकादमी (10+2 कैडेट प्रवेश योजना): 25 पद

योग्यता मानदंड :

उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए.

Ads

आवेदन शुल्क :

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. साथ ही अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों / महिला उम्मीदवारों / जेसीओ / एनसीओ / ओआरएस के वार्डों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.

Ads