Teacher Recruitment 2023 : ऐसे कैंडिडेट्स जो टीचिंग की फील्ड में बेहतरीन करियर बनाना चाहते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए शानदार मौका है. दरअसल, राजस्थान में शिक्षकों के रिक्त पदों पर बंपर भर्ती निकली है. राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (Rajasthan Staff Selection Commission) ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. कैंडिडेट्स राजस्थान आरएसएमएसएसबी टीचर भर्ती 2022 के तहत शिक्षक के लेवल 1 और 2 पदों के लिए आवेदन करने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत शिक्षकों के 48000 पदों को भरा जाएगा. इन पदों के लिए दूसरे राज्य के निवासी भी आवेदन कर सकते हैं. राजस्थान आरएसएमएसएसबी टीचर भर्ती 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है.
Teacher Recruitment कैसे करें अप्लाई?
उम्मीदवारों को RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
होमपेज पर आपको Rajasthan RSMSSB Teacher Recruitment 2022 लिंक पर क्लिक करना होगा.
अगले स्टेप के तौर पर लॉगिन डिटेल्स फिल करिए और सब्मिट कर दीजिए.
अब आप एप्लिकेशन फॉर्म फिल करिए और एप्लिकेशन फीस भरिए.
सभी जानकारियों को क्रॉसचेक करने के बाद सब्मिट कर दीजिए.
अब आपका एप्लिकेशन फॉर्म फिल हो चुका है.
एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य में इस्तेमाल के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लीजिए.
कौन कर सकता है अप्लाई?
इस भर्ती के दो अलग-अलग स्टेज हैं. इसमें लेवल 1 और लेवल 2 शामिल हैं. लेवल 1 भर्ती प्राथमिक स्कूलों के लेवल से जुड़ी हुई है. लेवल 2 भर्ती अपर प्राइमरी स्कूलों के लिए भर्ती से संबंधित हैं.
Level 1 (Primary School): उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएट होना चाहिए और Ded/BEIEd और REET क्वालिफाइड होना चाहिए.