SSC CHSL 2022 : इस दिन होगी एसएससी सीएचएसएल परीक्षा, यहाँ देखें पूरी शेड्यूल.

SSC CHSL 2022 : कर्मचारी चयन आयोग की सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई है. एसएसएसी सीएचएसएल 2022 की भर्ती परीक्षा के लिए करीब 32 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों में सबसे अधिक संख्या यूपी और बिहार के अभ्यर्थियों की है. यूपी और बिहार के करीब 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है. जबकि बता दें कि सीएचएसएल 2022 भर्ती परीक्षा के जरिए आयोग एलडीसी, जूनियर सचिवालय सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर के 4500 पदों पर ही नियुक्तियां करेगा.

Ads

जारी डेटशीट के अनुसार एसएससी सीएचएसएल की परीक्षा मार्च महीने में आयोजित होगी.

CHSL में 32 लाख से ज्यादा आवेदन :

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा-2022 के लिए देशभर से 32 लाख 35 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसमें बिहार और उत्तर प्रदेश से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या सबसे अधिक है. इन दोनों राज्यों से 10 लाख से अधिक आवेदन आए हैं. बिहार से लगभग पांच लाख ने आवेदन किया है.

Ads

मिली जानकारी के अनुसार सबसे अधिक 12.87 लाख आवेदन ओबीसी वर्ग से आए हैं. वहीं सामान्य वर्ग से 6.39 लाख, एससी से 8.12 लाख, एसटी से 3.07 लाख और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) से 1.88 लाख आवेदन आए हैं.

SSC CHSL एग्जाम पैटर्न :

SSC CHSL टियर- I परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी.
टियर- I परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी.
परीक्षा में सभी प्रश्न बहुउद्देश्यीय विकल्प प्रकार के होंगे.
टियर- I परीक्षा के लिए आपको 60 मिनट का समय दिया जाएगा.
टियर- I परीक्षा में आपको 200 अंकों के 100 प्रश्न दिए जाएंगे.
SSC CHSL टियर 1 परीक्षा में नकारात्मक अंकन है. किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 0.5 अंक काटा जाएगा.
नेत्रहीन उम्मीदवारों के लिए टियर 1 परीक्षा की अवधि 80 मिनट है.
SSC CHSL टियर I ऑनलाइन परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार ही टियर II में शामिल होने के पात्र होंगे. SSC CHSL Tier 2 परीक्षा एक वस्तुनिष्ठ आधारित लिखित परीक्षा होगी. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.

Ads