SSC CGL Result : जारी हुआ एसएससी सीजीएल 2021 का रिजल्ट, यहाँ करें चेक.

SSC CGL Result Declared: एसएससी सीजीएल टीयर -III का रिजल्ट जारी हो चुका है। उम्मीदवार, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर संयुक्त स्नातक स्तर (टियर- III) परीक्षा CGLE (टियर- III) 2021 का परिणाम चेक कर सकते हैं। शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट / डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना होगा।

Ads

SSC ने 15 अक्टूबर को CGLE 2021 टियर II परिणाम की घोषणा की थी। कुल 504 उम्मीदवारों ने JSO के पद के लिए SSC टियर III परीक्षा पास की है और 2570 उम्मीदवारों ने AAO के पद के लिए SSC टियर III परीक्षा पास की है। कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट (सीपीटी) की आवश्यकता वाले पदों के लिए कुल 7197 उम्मीदवारों ने टीयर- III के लिए अर्हता प्राप्त की है। दस्तावेज सत्यापन और स्किल टेस्ट के लिए पिछली लिस्ट (DEST सहित) में बताए गए पदों के अलावा अन्य पदों के लिए 22203 उम्मीदवार टियर-III में योग्य हैं।

Download Tier III Result

List 1 | List 2 | List 3 | List 4 | List 5

  • एएओ पद के लिए टीयर-III में सफल अभ्यर्थियों की संख्या – 2570
  • जेएसओ पद के लिए सफल अभ्यर्थियों की संख्या – 504
  • एसआई ग्रेड-II के लिए सफल अभ्यर्थियों की संख्या – 2448
  • सीपीटी पद के लिए सफल अभ्यर्थियों की संख्या – 7197
  • अन्य पदों के लिए सफल अभ्यर्थियों की संख्या : 22203

ऐसे चेक करें एसएससी सीजीएलई 2021 टीयर-III का रिजल्ट :

  • एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • आयोग की वेबसाइट पर दिख रहे Result टैब पर क्लिक करें।
  • यहां दिख रहे लिंक Combined Graduate Level Examination (Tier-III), 2021 result पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने रिजल्ट की पीडीएफ फाइल दिखेगी जिसमें अपना रिजल्ट चेक करें।
  • रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें।
Ads