SSC CGL 2023 : एसएससी सीजीएल परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट! इस दिन शुरू होगा आवेदन.

SSC CGL 2023 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने वर्ष 2023-2024 के लिए टेंटेटिव एग्जाम कैलेंडर (SSC Annual Calendar 2023-24) जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो भी इन परीक्षाओं के लिए शामिल होने वाले हैं, वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर डिटेल एग्जाम कैलेंडर (SSC Calendar 2023-24) चेक कर सकते हैं. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आगामी वर्ष में SSC द्वारा भरी जाने वाली कई रिक्तियों के लिए टेंटेटिव डेटशीट, ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा और नोटिफिकेशन रिलीज तिथियां जारी की हैं.

एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (SSC CGL) 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल 2023 से शुरू होगी. एसएससी सीजीएल 2023 के लिए आवेदन एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर करना होगा. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 1 मई होगी. जबकि एसएससी सीजीएल 2023 परीक्षा जून और जुलाई में होगी.

योग्यता :

उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम में मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएट होना चाहिए. एसएससी सीजीएल 2023 के लिए उम्र सीमा कम से कम 18 साल और अधिकतम 32 साल है. हालांकि पदों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में भिन्नता हो सकती है.

सीजीएल से कौन कौन सी नौकरियां मिलती हैं :

एसएससी सीजीएल के जरिए भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों में असिस्टेंट, असिस्टेंट ऑफिसर, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर, ऑडिटर, अकाउंटेंट, अपर डिवीजन क्लर्क जैसे पदों पर नौकरियां मिलती हैं.