Sarkari Naukri 2023 : राजस्थान में सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए खुशखबरी है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने सूचना सहायक के 2730 रिक्त पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है. राजस्थान सूचना सहायक भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 जनवरी से 25 फरवरी 2023 तक होगा. सूचना सहायक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर करना है. भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, सूचना सहायक की 2730 वैकेंसी में से 2414 वैकेंसी गैर अनुसूचित क्षेत्र (Non TSP) और 315 वैकेंसी अनुसूचित क्षेत्र (TSP) के लिए है.
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित 450 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा. राज्य के ओबीसी (एनसीएल) और एमबीसी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 350 रुपये और एससी, एसटी व बीपीएल उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये है.
योग्यता और आयु :
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. इसके अलावा कंप्यूटर इंजीनियरिंग या कंप्यूटर एप्लीकेशन या कंप्यूटर साइंस व इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स व कम्यूनिकेशन या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएट या हायर डिग्री पास होना चाहिए.
वहीं, जनरल ग्रेजुएट के साथ कंप्यूटर डिप्लोमा किए उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र हैं. साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2024 को 21 वर्ष से कम 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देखें.
महत्वपूर्ण लिंक |
||||||||||
ऑनलाइन आवेदन |
यहां क्लिक करें |
|||||||||
अधिसूचना डाउनलोड करें |
यहां क्लिक करें |
|||||||||
आधिकारिक वेबसाइट |
यहां क्लिक करें |