Railway TTE JOB : देशभर में लाखों युवा रेलवे टीटीई बनने का सपना संजोए बैठे हैं. कई विद्यार्थी कई सालों से टीटीई की परीक्षा की तैयारी करते हैं. इसके बाद वे रेलवे में टीटीई की नौकरी करना चाहते हैं. टीटीई की नौकरी जहां बेहतर जॉब अपॉर्चुनिटी में से एक है. वही यह एक सम्मानित जॉब भी मानी जाती है. इसके साथ ही रेलवे को रेलवे के टीटी को काफी अच्छी सैलरी भी मिलती है.टीटीई कई तरह के होते हैं, इनमें टीसी यानी टिकट कलेक्टर एवं ट्रैन टिकट एक्सामिनार अलग अलग तरीके के पोस्ट है. टीसी टैक्टर टिकट कलेक्टर वे होते हैं जो रेलवे में यात्रा करने वाले यात्रियों की टिकट चेक करते हैं, प्लेटफार्म पर ही तैनात होते हैं. वही टीटीई ट्रेन में यात्रा के दौरान जांच करने वाले अधिकारी को कहा जाता है. यह रिजर्वेशन के हिसाब से सभी यात्री ठीक से बैठे हैं या नहीं अथवा उनके पास है या नहीं इसकी जांच करते हैं.
बता दें कि टीसी, यीनी की टिकट कलेक्टर, वे होते हैं, जो चेक करते हैं कि यात्री के पास टिकट है या नहीं. वे प्लेटफार्म पर तैनात होते हैं. वहीं ट्रेन टिकट एग्जामिनर यानी टीटीई यह चेक करते हैं कि रिजर्वेशन के हिसाब से सभी यात्री ठीक से बैठे हैं या नहीं.
क्या होनी चाहिए योग्यता :
टीटीई/टीसी बनने के लिए किसी भी उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है. छात्र किसी भी विषय से 12वीं कर सकते हैं. लेकिन कम से कम 50 फ़ीसदी अंक होने चाहिए. वहीं उम्मीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए.
कैसे बनते हैं टीटीई/टीसी :
टीटीई/टीसी पदों पर भर्ती के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड, आरआरबी की ओर से परीक्षा आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में 12वीं पास उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं. परीक्षा के लिए आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होती है और परीक्षा लिखित माध्यम से होती है.
परीक्षा पैटर्न :
आरआरबी टीटीई की परीक्षा 200 अंकों की होती है. जिसमें जनरल अवेयरनेस, अरिथमैटिक, टेक्निकल एबिलिटी, रीजनिंग एबिलिटी एवं जनरल इंटेलिजेंस से 40-40 अंक के सवाल पूछे जाते हैं. परीक्षा में प्रश्नों का स्तर 12वीं कक्षा का होता है.
चयन प्रक्रिया :
लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू होता है. दोनों परीक्षा क्लियर करने वाले उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण किया जाता है. जिसके बाद टीटीई/टीसी के पद पर नियुक्ति होती है.
सैलरी :
टीटीई/टीसी को 5,200-20,200 + 1800 ग्रेड पे स्केल पर वेतन दिया जाता है. जिसके तहत शुरुआत में बेसिक सैलरी एवं सभी भत्तों मिलाकर तकरीबन ₹36000 प्रतिमाह सैलरी दी जाती है.