Railway Recruitment 2023 : 10वीं पास के लिए ग्रुप डी के बाद रेलवे में फिर आयी बम्पर बहाली.

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है क्योंकि दक्षिण मध्य रेलवे ने अलग-अलग अप्रेंटिस पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं । दक्षिण मध्य रेलवे के द्वारा इन पदों के लिए 30 दिसंबर 2022 से 29 जनवरी 2023 तक आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। इन पदों के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपये है जबकि SC/ ST/ PWD/ व महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए इसके अलावा आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान है।

Ads

रेलवे ने अपने विभिन्न कैरेज वर्कशॉप, वेगन वर्कशॉप, लोको शेड, डिपो, आदि में विभिन्न ट्रेड में 4000 से अधिक अप्रेंटिस की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। एससीआर द्वारा 30 दिसंबर 2022 को जारी अप्रेंटिस भर्ती अधिसूचना के अनुसार एसी मेकेनिक, कारपेंटर, डीजल मेकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक, फिटर, मशीनिस्ट, मेकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस, मिलराइट मेंटेनेंस, पेंटर और वेल्डर ट्रेड में कुल 4103 अप्रेंटिस की भर्ती की जनी है। इनमें से सबसे अधिक 1460 रिक्तियां फिटर ट्रेड की और 1019 इलेक्ट्रिशियन ट्रेड की हैं।

रेलवे अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया :

दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा विज्ञापित 4 हजार से अधिक अप्रेंटिस की भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एससीआर की आधिकारिक वेबसाइट, scr.indianrailways.gov.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 30 दिसंबर से ही शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 29 जनवरी 2023 की रात 11.59 बजे तक अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 100 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, एससी और एसटी वर्गों के उम्मीदवारों के साथ-साथ सभी महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क में पूरी छूट दी गई है।

Ads
यह भी पढ़े :  UPSSSC PET Revised Answer Key : पीईटी 2022 परीक्षा की रिवाइज्ड आंसर की जारी, इस दिन आएगा रिजल्ट.

दक्षिण मध्य रेलवे अप्रेंटिस भर्ती के लिए योग्यता मानदंड :

साउथ सेंट्रल रेलवे में विभिन्न ट्रेड के लिए अप्रेंटिस के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास और रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में आइटीआइ उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 30 दिसंबर 2022 को 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एसएसी और एसटी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी-एनसीएल के लिए 3 वर्ष की छूट दी गई है।

 

रेलवे अप्रेंटिसशिप भर्ती नोटिफिकेशन 2023 :

Ads