PSSSB Group C Recruitment 2023: 1300 से ज्यादा पद पर इस राज्य में सरकारी नौकरी, 8वीं पास भी करें आवेदन

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे योग्य उम्मीदवारों के लिए पंजाब में ग्रुप सी पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के माध्यम से ड्राइवर और फायरमैन पदों पर 1300 से ज्यादा पद भरे जाएंगे. 8वीं पास उम्मीदवार भी पीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

PSSSB Group C Recruitment 2023: पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने ग्रुप सी फायरमैन और ड्राइवर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेश जारी किया है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कम से कम मिडिल क्लास यानी 8वीं पास होना जरूरी है. आवेदन प्रक्रिया आज 28 जनवरी 2023 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार PSSSB की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

पीएसएसएसबी भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के अनुसार, यह भर्ती अभियान कुल 1317 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी है जबकि उम्मीदवार 3 मार्च तक फीस जमा कर सकेंगे.

PSSSB Vacancy 2023: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स
कुल 1317 रिक्तियों में नगर निगमों के लिए फायरमैन और ड्राइवर / ऑपरेटर पदों की कुल 310 रिक्तियां हैं और नगर परिषद नगर पंचायतों के लिए फायरमैन और ड्राइवर / ऑपरेटर पदों की कुल 1007 रिक्तियां शामिल हैं.

8वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

ड्राइवर या ऑपरेटर: मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम कक्षा 8वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा 5 साल पुराना हैवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस मांगा गया है.
फायरमैन: मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम कक्षा 10वीं (मैट्रिकुलेशन) पास होना जरूरी है.

यह भी पढ़े :  Railway Recruitment 2023 : रेलवे में निकली 2 हजार से ज्यादा पद पर भर्तियां.

आयु सीमा
01 जनवरी 2023 को योग्य आवेदकों की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष तक ही होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा से संबंधित जरूरी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि PwD श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा. भूतपूर्व सैनिक और आश्रित वर्ग को 200 रुपये का भुगतान करना होगा.