Police Constable Recruitment 2023 : पुलिस में 37000 पदों पर बम्पर बहाली! कांस्टेबल और फायरमैन की भी होगी भर्ती.

Police Constable Recruitment 2023 : यूपी पुलिस (UP Police) में कांस्टेबल और फायरमैन के पदों पर भर्ती के लिए एक आधिकारिक नोटिस जारी हो गया है. इस भर्ती के लिए लाखों उम्मीदवार बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आधिकारिक नोटिस के अनुसार यूपी पुलिस में कांस्टेबल और फायरमैन के लिए 37000 पदों पर भर्ती की जाएगी. साथ ही इस भर्ती परीक्षा के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे. इसके अलावा उम्मीदवार इस लिंक http://uppbpb.gov.in/notice/VIG1 के जरिए आधिकारिक नोटिस को चेक कर सकते हैं.

ऐसे करें आवेदन :

यूपी पुलिस में 37000 कांस्टेबल और फायरमैन के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इन पदों के लिए आवश्यक योग्यता मानदंड रखने वाले उम्मीदवारों के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB या UPPBPB) की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. हालांकि जारी इस अपडेट में आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख से संबंधित कोई भी जानकारी शेयर नहीं की गई है. उम्मीदवार इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए बीच-बीच में आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें.

पंजीकरण प्रक्रिया के लिए आवश्यक दस्तावेज :

  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट
  • अधिवास प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • खेल प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज की तस्वीरों की स्कैन की गई कॉपी
  • कैंडिडेट के साइन की स्कैन कॉपी

उत्तर प्रदेश सरकार के ‘मिशन रोजगार यूपी’ द्वारा 11 जनवरी 2023 को शेयर किए गए एक अपडेट के मुताबिक, यूपी पुलिस में 37,000 कॉन्स्टेबल और फायरमैन के पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके अलावा, यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (12वीं) पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे. वहीं, यूपी पुलिस फायरमैन भर्ती के लिए 12वीं के साथ-साथ अन्य पात्रता जरूरी होगी.

यह भी पढ़े :  Railway Recruitment 2023 : आ रही हैं रेलवे ग्रुप डी और सी पदों पर बड़ी बहाली, यहाँ पढ़े पूरी डिटेल्स.

यूपी पुलिस में पदों के मुताबिक निर्धारित योग्यता मानदंड रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन की प्रक्रिया उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB या UPPBPB) की आधिकारिक वेबसाइट, uppbpb.gov.in पर शुरू की जाएगी. हालांकि, इस अपडेट में आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख की कोई जानकारी नहीं दी गई है.