Police Constable Bharti 2023 : युवाओं के लिए खुशखबरी! नए साल पर आ रही हैं 35 हज़ार कांस्टेबल की बहाली.

Police Constable Bharti 2023 : यूपी पुलिस व पीएसी में कांस्टेबल और अग्निशमन विभाग में फायरमैन के 35757 पदों पर नए साल में होने वाली भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड नए सिरे से परीक्षा केंद्र बनाएगा. पूर्व के अनुभवों को देखते हुए पूरी तरह फुलप्रूफ परीक्षा कराने के मकसद से केंद्रों का निर्धारण किया जाएगा. इन पदों पर भर्ती का विज्ञापन अगले साल जनवरी या फरवरी में जारी होने की संभावना है. परीक्षा के लिए कार्यदायी संस्था के चयन की प्रक्रिया चल रही है. कार्यदायी संस्था का चयन होने के बाद अभ्यर्थियों से आनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे. इस भर्ती में नागरिक पुलिस में कांस्टेबल के 26200, पीएसी में कांस्टेबल के 8500 और फायरमैन के 1057 पदों को शामिल किया गया है.

Ads

बता दें कि एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूपी पुलिस में कांस्टेबल एवं फायरमैन के 35,757 पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, UPPRPB द्वारा नए सिरे से परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया जाएगा. बोर्ड का उद्देश्य है कि ऐसे केन्द्रों का चयन किया जाए, जहां पर नक़ल की गुंजाइश ना के बराबर रहे.

नक़ल रोकने के किए जा रहे इंतजाम :

बोर्ड पुरानी गलतियों से सबक लेकर नए परीक्षा केंद्रों को फुलप्रूफ बनाने की तैयारियों में जुटा हुआ है. ग़ौरतलब है कि पिछली परीक्षाओं में जिन केंद्रों में गड़बड़ी हुई थी, उन्हें पहले ही ब्लैक लिस्ट किया जा चुका है. अब जिन केंद्रों में परीक्षा होनी है उनमें सभी प्रकार की व्यवस्थाएं कराई जा रही हैं, जिससे नक़ल रोका जा सके.

Ads
यह भी पढ़े :  IIFCL Recruitment 2023: केंद्र सरकार की फाइनेंस कंपनी में हो रही है बंपर बहाली, बस करना है ये काम, 80000 होगी सैलरी

एजेंसी का हो रहा है चयन :

वहीं भर्ती प्रक्रिया आयोजित करने के लिए संस्था का भी चयन किया जा रहा है. एजेंसी का चयन होने के बाद ही भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. यह आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में पूरी की जाएगी.

कब तक आएगा नोटिफिकेशन :

वहीं भर्ती के लिए नोटिफिकेशन की बात करें तो यह नए वर्ष में जनवरी अथवा फ़रवरी माह में जारी हो सकता है. इसके माध्यम से 12वीं पास उम्मीदवारों से कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन मंगाए जाएंगे. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार की भर्ती प्रक्रिया में तक़रीबन 20 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे. परीक्षा ऑफलाइन मोड से होने की जानकारी सामने आ रही है, यानी की OMR शीट पर आधारित परीक्षा होगी.

Ads