आयुर्वेद होम्योपैथी डॉक्टर बनने की आसान हुई राह, पीएम मोदी ने 3 राष्ट्रीय आयुष संस्थान देश को किया समर्पित.

National Institute of Ayush : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय आयुष संस्थान देश को समर्पित किया. इनमें एक गाजियाबाद, दिल्ली में भी एक-एक संस्थान खुलेगा. आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा पद्धति को इससे फायदा मिलेगा.

National Institute of Ayush : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा में 3 राष्ट्रीय आयुष संस्थानों का उद्घाटन किया. इसमें अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) भी शामिल है. अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में अधिकतम सुविधाएं हैं. यह जनता में आयुर्वेद के बारे में जागरूकता पैदा करेगा. जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पणजी में 9वें विश्व आयुर्वेद कांग्रेस (WAC) के समापन समारोह में AIIMS के आयुष अस्पताल का उद्घाटन किया. इसी के साथ उन्होंने उत्तर प्रदेश के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ यूनानी मेडिसिन और दिल्ली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथी का वर्चुअल उद्घाटन किया.

Ads

 

एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में 19 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज तो विभिन्न जिलों में खुल रहे हैं या खुलने वाले हैं.  इससे आयुर्वेद (Ayurved), यूनानी (Unani)और होम्योपैथी (Homeopathy) में ग्रेजुएट पोस्ट ग्रेजुएट कर डॉक्टर बननने वाले और डॉक्टरेट करने की सोच रहे छात्रों के लिए 400 से ज्यादा सीटें मुहैया होंगी.

Ads

 

National institute of ayurveda in india list :

आयुष मंत्रालय (ayush ministry) का कहना है कि देश में पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा देने के लिए तीन नये राष्ट्रीय आयुष संस्थान का गठन किया गया है. इससे आयुर्वेद, यूनानी और  होम्योपैथी के डॉक्टरों की तादाद बढ़ेगी. आयुर्वेद अस्पतालों, होम्योपैथी क्लीनिक की संख्या भी बढ़ेगी.

 

केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने यह होम्योपैथी, यूनानी और आयुर्वेद क्षेत्र में शोध और अनुसंधान को भी बढ़ावा देगा. ये संस्थान अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) गोवा, राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान (NIUM) गाजियाबाद और राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान (NIH) दिल्ली में स्थापित किया गया है.

Ads

डॉक्टरों के लिए 400 सीटें बढ़ जाएंगी :

यह भी पढ़े :  Sarkari Yojana : खुशखबरी ! सरकार हर महीने इन लोगों के खाते में ट्रांसफर कर रही पैसा, लाभार्थी के खाते में आयेंगे पूरे 9600 रुपये

राष्ट्रीय आयुष संस्थान के जरिये आयुर्वेद,यूनानी और होम्योपैथी में UG-PG और PHD करना चाह रहे मेडिकल छात्रों के लिए 400 अतिरिक्त सीटें उपलब्ध होंगी. उन्हें बेहतर दर्जे की फैकल्टी और बुनियादी ढांचे की सुविधाएं मिलेंगी. संस्थानों से मिली डिग्रियों की भी मान्यता महत्वपूर्ण होगी.

Ads

 

ज्यादा मरीजों का इलाज हो सकेगा :

Ads

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की ओर से कहा गया है कि 9वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस में विशव के 4500 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. आरोग्य एक्सपो में 215 से ज्यादा कंपनियां, शीर्ष आयुर्वेद ब्रांड, दवा कंपनियां और आयुर्वेद शैक्षिक और अनुसंधान विकास संस्थान हिस्सा लेंगे. आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी के तीन राष्ट्रीय संस्थान जुड़ने से कुल छात्र क्षमता 380 से बढ़कर 780 हो जाएगी. ऐसे इलाज के लिए बिस्तरों की संख्या भी 480 से बढ़कर 1030 हो जाएगी.

Ads