NLC Recruitment 2022 : NLC इंडिया में नौकरी की भरमार, आवेदन शुरू, लाखों में है सैलरी.

NLC Recruitment 2022: NLC इंडिया लिमिटेड ने जूनियर ओवरमैन (ट्रेनी), जूनियर सर्वेयर (ट्रेनी) और सरदार सहित कई पदों (NLC Recruitment 2022) को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (NLC Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे NLC की आधिकारिक वेबसाइट nlcindia.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (NLC Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 दिसंबर से शुरू हो गई है.

Ads

इसके अलावा उम्मीदवारNLC Recruitment 2022 सीधे इस लिंक :

https://www.nlcindia.in/new_website पर क्लिक करके भी इन पदों (NLC Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक NLC Recruitment 2022 Notification PDF के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन (NLC Recruitment 2022) को भी चेक कर सकते हैं. इस भर्ती (NLC Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 213 पदों को भरा जाएगा.

महत्वपूर्ण तिथियां :

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 2 दिसंबर
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 30 दिसंबर

Ads

रिक्ति विवरण :

  • कुल पदों की संख्या- 213
  • जूनियर ओवरमैन (ट्रेनी)
  • नेवेली माइंस, तमिलनाडु- 46
  • बरसिंगसर खान, राजस्थान-03
  • तालाबीरा माइंस, ओडिशा- 02
  • जूनियर सर्वेयर (ट्रेनी)
  • नेवेली माइन्स, तमिलनाडु- 13
  • बरसिंगसर खान, राजस्थान- 01
  • तालाबीरा माइंस, ओडिशा- 01
  • सरदार (चयन ग्रेड- I)
  • नेवेली माइंस, तमिलनाडु- 133
  • बरसिंगसर खान, राजस्थान- 14

योग्यता मानदंड :

उम्मीदवार के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.

आयुसीमा :

उम्मीदवारों की आयुसीमा 30 वर्ष होनी चाहिए.

वेतन :

वेतनमान और सीटीसी (लगभग भारतीय रुपये में)
एस1 ग्रेड- 7.80 लाख
SG1 ग्रेड-6.55 लाख

महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदन

यहां क्लिक करें

अधिसूचना डाउनलोड करें

यहां क्लिक करें

आधिकारिक वेबसाइट

यहां क्लिक करें

Ads