LPG Gas Subsidy : रसोई गैस सिलेंडर पर फिर शुरू हुई सब्सिडी! खाते में आएंगे 300 रुपये.

देशभर में बढ़ते रसोई गैस की कीमतों से आम लोगों को जल्दी छुटकारा मिल सकता है। केंद्र सरकार आने वाले बजट में रसोई गैस सिलेंडर पर फिर से सब्सिडी को शुरू कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करीब ₹300 की सब्सिडी दी जा सकती है। यानी अब सिलेंडर की कीमत सीधे ₹1000 से ₹700 के करीब हो जाएगी। इससे आम जनों को बड़ी राहत मिल सकती है।

Subsidy योजना शुरू होने के बाद सभी उपभोक्ताओं के खाते में ₹303 की सब्सिडी डायरेक्ट डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में भेजा जाएगा। इससे घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹300 की बड़ी कटौती हो जाएगी। देश के विभिन्न राज्य झारखंड, मध्य प्रदेश सहित पूर्वोत्तर के कई राज्यों में पहले से ही घरेलू गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाती है।

इसलिए केंद्र सरकार ने देश के अन्य राज्यों में भी सब्सिडी शुरू करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। वित्त मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद सरकार पेट्रोलियम कंपनी के डीलर को ₹303 की सब्सिडी देगी और एलपीजी सिलेंडर पर इतनी ही छूट मिलेगी। जिससे अब ₹1000 में मिलने वाले गैस सिलेंडर की कीमत ₹300 कम यानी कि करीब 600 से ₹700 तक हो जाएगी।

यह भी पढ़े :  NEET UG 2023 Notice : नीट यूजी के छात्रों के लिए जारी हुआ अर्जेन्ट नोटिस.