KVS Recruitment Form Correction : केंद्रीय विद्यालय शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर नया नोटिस जारी.

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने कुल 13404 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसकी अंतिम तिथि 2 जनवरी थी। हालांकि फॉर्म भरने की डेट अब समाप्त हो चुकी है। जिसके बाद केंद्रीय विद्यालय संगठन ने बहाली प्रक्रिया को लेकर करेक्शन डेट जारी की है।

Ads

जारी नोटिस के अनुसार केंद्रीय विद्यालय संगठन परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार 6 से 8 जनवरी 2023 तक अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। जिसको लेकर विभाग ने नोटिस जारी किया है जिसे आप नीचे पढ़ सकते हैं।

Ads

 

इस बार बदल गया परीक्षा का पैटर्न :

टीजीटी व पीजीटी शिक्षकों के लिए 150 की बजाय 180 नंबर का प्रश्नपत्र आएगा। केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से शिक्षक भर्ती परीक्षा में पहली बार लीडरशिप पर आधारित प्रश्न भी पूछे जाएंगे। इस बार टीजीटी-पीजीटी दोनों का एक ही प्रारूप रखा गया है। इस बार सामान्य अंग्रेजी व सामान्य हिन्दी के 10-10 प्रश्न, जनरल नॉलेज एंड करेंट अफेयर्स के 10, रीजनिंग के 05, कम्प्यूटर लिटरेसी 05 प्रश्न रहेंगे। पेडागॉजी को विस्तार देते हुए पर्सपेक्टिव ऑन एजुकेशन एंड लीडरशिप को भी शामिल किया गया है और इस पर आधारित 40 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा विषय का महत्व बढ़ाते हुए 100 नंबर के प्रश्न रहेंगे। 60 नंबर के साक्षात्कार में 30 नंबर का अध्यापन प्रदर्शन और 30 नंबर का साक्षात्कार होगा। प्राचार्य, उप प्राचार्य की भर्ती को पहले 150 नंबर का एक प्रश्नपत्र होता था। इस बार 150-150 अंकों के दो प्रश्नपत्र होंगे।

केंद्रीय विद्यालय में वैकेंसी :

13404 पदों पर निकली वैकेंसी में प्राथमिक शिक्षकों के 6414 पद, ग्रेजुएट टीचर 3176 पद, पोस्ट ग्रैजुएट टीचर 1409 पद, प्रिंसिपल के 239 पद, वाइस प्रिंसिपल के 203 पद और पीआरटी के 303 पद शामिल है. अभ्यर्थियों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर और मास्टर्स डिग्री का होना अनिवार्य है इसके साथ ही सीटेट पास होना चाहिए.

यह भी पढ़े :  BPSC 69th PT Exam 2023 : बीपीएससी 69वी पीटी परीक्षा से लागू होगा नया नियम.

अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा :

21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच है वही जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹1000 आवेदन शुल्क है और शेड्यूल कास्ट शेड्यूल ट्राइब और फिजिकल हैंडीकैप के लिए आवेदन निशुल्क है.26 दिसंबर फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 26 दिसंबर 2022 है और अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के बाद स्किल टेस्ट और फिर इंटरव्यू के बाद किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों की मासिक सैलरी ₹44900 से लेकर ₹112000 तक रहेगी.

Ads
Ads