KVS Recruitment : नए पैटर्न पर होगी केंद्रीय विद्यालय शिक्षक भर्ती परीक्षा.

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने कुल 13404 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ये भर्तियां केंद्रीय विद्यालयों (Kendriya Vidyalayas) में प्राइमरी टीचर (primary teacher), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के अलावा नॉन टीचिंग (non-teaching posts) के कई पदों पर की जाएंगी. ये भर्तियां देश भर के सभी केंद्रीय विद्यालयों में की जाएंगी. केवीएस ने इन पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. आवेदन ऑनलाइन माध्यम में केवी की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.gov.in पर जाकर करना होगा. केवीएस वैकेंसी 2022 के लिए केवीएस रिक्रूटमेंट 2022 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की गई है. केवीएस रिक्रूटमेंट 2022 के लिए आवेदन फॉर्म 5 दिसंबर 2022 से भरने शुरू होंगे. केंद्रीय विद्यालयों की इस बंपर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 26 दिसंबर 2022 तक भरे जाएंगे.

केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों, उप प्रधानाचार्यों व प्रधानाचार्यों की भर्ती के लिए परीक्षा का पैटर्न इस बार बदल दिया गया है। सबसे खास बात यह है कि भर्ती के लिए पहली बार कम्प्यूटर आधारित परीक्षा कराई जाएगी। टीजीटी व पीजीटी शिक्षकों के लिए 150 की बजाय 180 नंबर का प्रश्नपत्र आएगा। केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से शिक्षक भर्ती परीक्षा में पहली बार लीडरशिप पर आधारित प्रश्न भी पूछे जाएंगे। पिछली बार 2018 में टीजीटी के लिए हुई परीक्षा में एक-एक अंक के 150 प्रश्न पूछे गए थे। सामान्य अंग्रेजी व सामान्य हिन्दी के 10-10 प्रश्न, सामान्य ज्ञान और समसामयिक घटनाक्रम के 40, तर्कशक्ति के 40, कम्प्यूटर साक्षरता के 10, पेडागॉजी पर आधारित 40 प्रश्न थे। वहीं पीजीटी में सामान्य अंग्रेजी व हिन्दी के 10-10 प्रश्न, सामान्य ज्ञान और समसामयिक घटनाचक्र के 10, तर्कशक्ति के 10, कम्प्यूटर साक्षरता के 10, पेडागॉजी के 20 और विषय पर आधारित 80 प्रश्न थे। 60-60 अंक का साक्षात्कार होता था।

Ads
यह भी पढ़े :  Kendriya Vidyalaya Admission 2023 : केंद्रीय विद्यालय एडमिशन को लेकर इस दिन से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन.

इस बार बदल गया परीक्षा का पैटर्न :

टीजीटी व पीजीटी शिक्षकों के लिए 150 की बजाय 180 नंबर का प्रश्नपत्र आएगा। केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से शिक्षक भर्ती परीक्षा में पहली बार लीडरशिप पर आधारित प्रश्न भी पूछे जाएंगे। इस बार टीजीटी-पीजीटी दोनों का एक ही प्रारूप रखा गया है। इस बार सामान्य अंग्रेजी व सामान्य हिन्दी के 10-10 प्रश्न, जनरल नॉलेज एंड करेंट अफेयर्स के 10, रीजनिंग के 05, कम्प्यूटर लिटरेसी 05 प्रश्न रहेंगे। पेडागॉजी को विस्तार देते हुए पर्सपेक्टिव ऑन एजुकेशन एंड लीडरशिप को भी शामिल किया गया है और इस पर आधारित 40 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा विषय का महत्व बढ़ाते हुए 100 नंबर के प्रश्न रहेंगे। 60 नंबर के साक्षात्कार में 30 नंबर का अध्यापन प्रदर्शन और 30 नंबर का साक्षात्कार होगा। प्राचार्य, उप प्राचार्य की भर्ती को पहले 150 नंबर का एक प्रश्नपत्र होता था। इस बार 150-150 अंकों के दो प्रश्नपत्र होंगे।

केंद्रीय विद्यालय में वैकेंसी :

13404 पदों पर निकली वैकेंसी में प्राथमिक शिक्षकों के 6414 पद, ग्रेजुएट टीचर 3176 पद, पोस्ट ग्रैजुएट टीचर 1409 पद, प्रिंसिपल के 239 पद, वाइस प्रिंसिपल के 203 पद और पीआरटी के 303 पद शामिल है. अभ्यर्थियों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर और मास्टर्स डिग्री का होना अनिवार्य है इसके साथ ही सीटेट पास होना चाहिए.

Ads

अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा :

21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच है वही जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹1000 आवेदन शुल्क है और शेड्यूल कास्ट शेड्यूल ट्राइब और फिजिकल हैंडीकैप के लिए आवेदन निशुल्क है.26 दिसंबर फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 26 दिसंबर 2022 है और अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के बाद स्किल टेस्ट और फिर इंटरव्यू के बाद किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों की मासिक सैलरी ₹44900 से लेकर ₹112000 तक रहेगी.

Ads