#PostponeJEEMains Trends on Twitter : इंजीनियरिंग एग्जाम की तैयारी कर रहे बहुत से छात्रों की मांग हैं कि जनवरी में होने वाले ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन्स के पहले सेशन को पोस्टपोन किया जाए. छात्रों का कहना है कि यह महत्वपूर्ण परीक्षा बोर्ड इम्तिहानों से ठीक एक पखवाड़े पहले आयोजित की जानी है और उस दौरान प्रैक्टिकल एग्जाम हो सकती हैं. इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम JEE-Mains का पहला सेशन 24 से 31 जनवरी के बीच होना है. गणतंत्र दिवस के दिन परीक्षा नहीं होगी.
वहीं, सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षाएं 15 फरवरी, 2023 से आयोजित की जानी हैं, जबकि प्रैक्टिकल एग्जाम जनवरी में आयोजित किया जाएगा. अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर हैशटैग #postponejeemains के जरिये शिक्षा मंत्रालय और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के समक्ष अपनी मांगों को उठा रहे हैं.
छात्रों का कहना है कि कम समय में तैयारी की मजबूरी के साथ ही 75 फीसदी पासिंग क्राइटेरिया भी छात्रों के हित में नहीं है. ऐसे में एनटीए को यह निर्णय वापिस लेना चाहिए. बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, CBSE ने घोषणा की है कि वह जनवरी में कक्षा 12 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित करेगा और वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2023 से शुरू होंगी. वहीं JEE Main 2023 भी 24 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित की जानी हैं.
Dear @PMOIndia, @EduMinOfIndia and @IITGuwahati
एक छोटी सी जिंदगी मिलती है
बच्चों को काहे stress देनी75% remove करके#jee Postpone करके
Extra Attempt देकर
बच्चों को आजादी से उड़ने दो@narendramodi#NamoJiHelpJeeAspirants #ModiJiHelpJeeAspirants #JEEMains #jeemains2023— Pawan Bhadana (@erPawanBhadana) December 21, 2022
Humble Request to @DG_NTA@dpradhanbjp @narendramodi
1. POSTPONE JEE Main 2023 Jan Attempt to April2. Remove the 75 Percent Criteria#JEEMain2023inApril #75GoBack#JusticeForDroppers
— Rajwant singh Physics (@RajwantPhysics) December 22, 2022
#remove75percentcriteria #jeemains2023 #JEEMainsInApril2023 #postponejeemains @DG_NTA @EduMinOfIndia @dpradhanbjp @PMOIndia pic.twitter.com/Bz0FxYZpLn
— Raj Aryan (@RajAryan9123) December 21, 2022