बीई/ बीटेक समेत अन्य इंजीनियरिंग कोर्सेस में एडमिशन के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन JEE Mains 2023 की चर्चा तेज हो गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जेईई मेन्स 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया जाने वाला है. इसे एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in और जेईई मेन की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार इस सप्ताह JEE Main Notification जारी कर दिया जाएगा. परीक्षा का पहला सेशन जनवरी 2023 में होना है. जानिए एप्लिकेशन फॉर्म कब आएगा?
बताया जा रहा है कि इस बार भी जेईई मेन परीक्षा दो सत्रों में ली जाएगी. JEE Main 2023 Session 1 एग्जाम जनवरी में और सेशन 2 की परीक्षा अप्रैल 2023 में ली जाएगी. पहले सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन दिसंबर 2022 के पहले सप्ताह में शुरू किए जा सकते हैं.
JEE Mains 2023 को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से अहम जानकारी दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एनटीए के डीजी विनीत जोशी ने बताया कि सोशल मीडिया पर JEE Main 2023 की फेक नोटिफिकेशन शेयर की जा रही है. NTA की ओर से जेईई मेन्स परीक्षा को लेकर अभी कोई ऑफिशियल नोटिफिकेशन नहीं जारी हुई है. बता दें कि, सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे शेड्यूल के अनुसार, जेईई मेन्स परीक्षा 2023 का आयोजन 18 जनवरी 2023 से होना था.
JEE Main Fake नोटिस जारी :
जेईई मेन्स परीक्षा एनटीए द्वारा आयोजित की जाती है. फिलहाल एनटीए की ओर से अगले सेशन की परीक्षा को लेकर कोई ऑफिशियल नोटिस नहीं जारी हुई है. फर्जी नोटिफिकेशन को लेकर एनटीए ने अलर्ट किया है. ऐसे में यह साफ हो गया है कि जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को अभी और इंतजार करना होगा.