JEE Main 2023 Syllabus : एनटीए ने जारी किया जेईई मेन 2023 परीक्षा का सब्जेक्ट वाइज सिलेबस.

JEE Main 2023 Syllabus : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने जेईई मेन 2023 परीक्षा का सब्जेक्ट वाइज सिलेबस जारी कर दिया है. NTA ने जेईईमेन पेपर i बीई / बीटेक के लिए मैथमेटिक्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री के लिए सिलेबस अधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दिया है. वैसे उम्मीदवार जो जनवरी में होने वाली परीक्षा में शामिल होंगे. वे ऑफिशियल वेबसाइट अथवा नीचे जाकर सिलेबस को डाउनलोड कर सकते हैं.

Ads

 

Download Syllabus Here : https://cdnbbsr.s3waas.gov.in/s3f8e59f4b2fe7c5705bf878bbd494ccdf/uploads/2022/12/2022121630.pdf

Ads

ये है जेईई मेन 2023 का पैटर्न :

– पेपर 1 में B.E. और B.Tech में मैथेमेटिक्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री के प्रश्न शामिल होंगे। यह परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (MCQ) शामिल होंगे।

– पेपर 2 A (B. Arch) में केवल “कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)” मोड में मैथेमेटिक्स (पार्ट- I) और एप्टीट्यूड टेस्ट (पार्ट- II) से मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (MCQ) और ड्राइंग टेस्ट (पार्ट- III) शामिल होंगे।

– पेपर 2 B (B. Planning): मैथेमेटिक्स (पार्ट-I), एप्टीट्यूड टेस्ट (पार्ट-II), और प्लानिंग बेस्ड क्वेश्चन (पार्ट-III) केवल कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किए जाएंगे।

जारी हुए जईई मेन 2023 की तारीखें :

नशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जेईई मेन 2023 की तारीखें जारी कर दी हैं। इसी के साथ आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह 12 जनवरी रात 9 बजे तक फॉर्म भर सकते हैं।

Ads

दो सत्रों में आयोजित होगी परीक्षा :

इस बार परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। बता दें, जनवरी सत्र की तारीखें जारी कर दी गई हैं। इस सत्र के लिए आज से लेकर 12 जनवरी 2023 रात 9 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी। वहीं अप्रैल सत्र की परीक्षा 06, 07, 08, 09, 10, 11 और 12 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़े :  Money Career Horoscope : 3 January 2023 : आर्थिक राशिफल : सिंह और वृष राशि वालों को करियर के बेहतर अवसर प्राप्‍त होंगे.

ये होगा परीक्षा का समय :

जनवरी सत्र की B.E/B. Tech की परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक।

Ads
Ads