JEE Main 2023 : स्थगित होगी जेईई मेन परीक्षा ? बॉम्बे हाईकोर्ट का बड़ा फैसला.

 

अदालत ने कहा कि कोई उम्मीदवार जनवरी 2023 सत्र में अच्छा प्रर्दशन नहीं कर पाता है तो वह अप्रैल सत्र में उपस्थित हो सकता है. बॉम्बे हाईकोर्ट यह बात उस याचिका पर सुनवाई के दौरान कही जिसमें जेईई मेन स्थगित करने और पात्रता मापदंड में 75% मार्क्स की छूट की मांग की गई थी. यह याचिका एक्टिविस्ट अनुभा श्रीवास्तव सहाय ने एनटीए के खिलाफ दायर की थी.

 

Ads

Bombay HC ने सुनाया फैसला

बॉम्बे हाईकोर्ट में जनहित याचिका एक्टिविस्ट अनुभा श्रीवास्तव सहाय ने दायर की थी. यह याचिका नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA के खिलाफ दायर की गई है. बता दें कि JEE Main परीक्षा एनटीए द्वारा आयोजित की जाती है. सहाय ने दावा किया कि जनवरी में कक्षा 12वीं के छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं और Viva आदि होंगे. जेईई मेन्स परीक्षा के साथ इन परीक्षाओं का क्लैश होने से छात्रों को परेशानी होगी.

Ads

दो सेशन में होगी JEE Main परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार, देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए होने वाली JEE Main परीक्षा इस साल 2 सेशन में होगी. पहला सेशन जनवरी 2023 और दूसरा सेशन अप्रैल में कराया जाएगा. जनवरी में जो छात्र परीक्षा नहीं दे पाते हैं वौ अप्रैल में दे सकते हैं.

Ads
यह भी पढ़े :  Money Career Horoscope : 5 January 2023, आर्थिक राशिफल : सिंह और कुंभ राशि वालों की आय में वृद्धि होगी, आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

जेईई मेन्स परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इसमें अप्लाई करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी 2023 है. ऐसे में जो छात्र अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

Ads
Ads