Indian Army 2023 : भारतीय सेना में एनसीसी की स्पेशल एंट्री, एनसीसी कैडेस्ट्स के लिए बड़ा मौका.

Indian Army 2023 : शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) कोर्स में प्रवेश देने के लिए भारतीय सेना ने रक्षा कर्मियों के लिए 54वें एनसीसी (स्पेशल एंट्री) की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है। आर्मी से जुड़कर देश सेवा का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय सेना ने विशेष भर्ती योजना के तहत शॉर्ट सर्विस कमीशन के आधार पर एनसीसी कैडेट्स के आवेदन आमंत्रित किए हैं। बता दें कि स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई के दौरान नेशनल कैडेट कोर यानी एनसीसी में स्वैच्छिक सेवाएं देने वाले युवाओं को सेना के सभी अंगों में स्पेशल एंट्री का मौका मिलता है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और भारतीय सेना एनसीसी स्पेशल एंट्री के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी 2023 है।

पदों के बारे में :

NCC स्पेशल एंट्री 2023 NCC मेन (50 पद) और NCC महिला (5 पद) के लिए 55 पदों पर भर्ती निकली है।

ऐसे होगा सिलेक्शन :

उम्मीदवारों का सिलेक्शन एसएसबी इंटरव्यू (स्टेज 1 और स्टेज 2) और मेडिकल एग्जामिनेशन के माध्यम से किया जाएगा।

जानें- जरूरी तारीख :

आवेदन शुरू-17 जनवरी 2023
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 15 फरवरी 2023

उम्र सीमा :

एनसीसी स्पेशल एंट्री 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 1 जुलाई, 2023 को 19 से 25 वर्ष के बीच होने चाहिए। एनसीसी स्पेशल एंट्री 2023 के लिए आवेदन करने के इच्छुक आवेदकों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट की डिग्री ली हो या ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में हो। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट यानी joinindianarmy.nic.in पर भी जा सकते हैं।

यह भी पढ़े :  Beltron Vacancy 2023: बिहार के सभी ब्लॉक में डाटा एंट्री ऑपरेटर की बम्पर भर्ती, इंटर पास कर सकते है अप्लाई

सैलरी :

भारतीय सेना एनसीसी स्पेशल एंट्री 2023 में उम्मीदवारों को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में नियुक्त किया जाएगा। इस प्रकार, उन्हें लेवल 10 का वेतन प्राप्त होगा और यह 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये के बीच होगा।

ऐसे होगा चयन :

एनसीसी स्पेशल एंट्री 2023 का चयन दो चरणों में किया जाएगा। जो उम्मीदवार स्टेज 1 को सफलतापूर्वक क्लियर कर लेंगे, उन्हें केवल एसएसबी के दौरान स्टेज 2 के लिए आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। अयोग्य उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के पहले दिन वापस भेज दिया जाएगा। एसएसबी की प्रक्रिया 5 दिनों तक चलेगी। बाद में 5 दिनों की प्रक्रिया के बाद रिकमेंडेड उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा जाएगा।

ऐसे करना है आवेदन :

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से एनसीसी स्पेशल एंट्री 2023 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि एनसीसी स्पेशल एंट्री 2023 के लिए आवेदन करने से पहले निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए – joinindianarmy.nic.in पर जाएं।