India Post 98083 Vacancies 2023 : पोस्ट ऑफिस में 98083 पदों पर बहाली! पोस्टमैन, एमटीएस एवं मेल गार्ड की बहाली.

India Post 98083 Vacancies 2023 : भारतीय डाक विभाग ने साल 2023 की सबसे बड़ी बहाली जारी कर दी है. नई बहाली के अनुसार कुल 98083 पदों पर इंडिया पोस्ट में सरकारी नौकरी मिलेगी. भारतीय डाक विभाग ने यह बहाली पोस्टमैन, मेल गार्ड, मल्टी टास्किंग स्टाफ आदि के लिए जारी की है. इस बहाली के बारे में अधिक जानकारी आप इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट से ले सकते हैं. इस बहाली प्रक्रिया में कुल 98083 में से 59099 पद पोस्टमैन के लिए तो 1445 पद मेल गार्ड के लिए एवं मल्टी-टास्किंग स्टाफ के 23 सर्कल में कुल 37539 पदों पर बहाली की जाएगी.

पात्रता :

आधिकारिक इंडिया पोस्ट ऑफिस नोटिफिकेशन 2023 में उल्लेख किया गया है कि जिन लोगों ने अपनी कक्षा 10 वीं और कक्षा 12 वीं पासिंग मार्क्स या उससे ज्यादा के साथ पास की है, वे इंडिया पोस्ट भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. पात्रता मानदंड के अन्य डिटेल्स आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर पाएंगे.

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें :

भारतीय डाक विभाग जल्द ही भारतीय डाक भर्ती 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख और आखिरी तारीख के बारे में एक नोटिफिकेशन जारी करेगा. इस भर्ती के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा.

आयु सीमा :

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए वहीं अधिकतम आयु सीमा 32 साल रखी गई है.

भारत डाकघर पंजीकरण प्रक्रिया :

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाना होगा.

यह भी पढ़े :  India Post Driver Recruitment 2023 : डाक विभाग में ड्राइवर के पदों पर नौकरी, 31 मार्च तक करें आवेदन.

अब आपको होमपेज पर ‘India Post Recruitment 2023’ का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.

इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा यहां ‘Register Now’ पर क्लिक करें.

अब आपके सामने नया टैब खुल जाएगा. यहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.

रजिस्ट्रेशन करने के बाद कैंडिडेट्स को जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे.

डिटेल्स भरने और डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आवेदन फीस का भुगतान करना होगा.

फीस भरने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट कर दे और उसका एक प्रिंट आउट भी ले लें.