UPTET Exam 2023: उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने के लिए यूपीटीईटी एग्जाम पास होना जरूरी है. जल्द ही यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के लिए नोटिफिकेशन जारी होने वाला है. ये नोटिफिकेशन उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
UPTET registration 2023: उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने के लिए यूपीटीईटी एग्जाम पास होना जरूरी है. ऐसे में अभ्यर्थियों के काम की खबर यह है कि जल्द ही यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के लिए नोटिफिकेशन जारी होने वाला है. ये नोटिफिकेशन उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. हालांकि नोटिफिकेशन कब जारी किया जाएगा इसकी अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट की माने तो इसी महीने यूपीटीईटी के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा.
UPTET के लिए कौन कर सकता है आवेदन :
यूपीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए. आवेदन करने वाला अभ्यर्थी भारतीय नागरिक होना चाहिए. हालांकि, नेपाल, भूटान और तिब्बत के रहने वाले अभ्यर्थी भी यूपीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
UPTET 2023 परीक्षा में होंगे दो पेपर :
यूपीटीईटी का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होने वाला है. ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी अभी से जारी रखनी होगी. बता दें कि यूपीटीईटी 2023 के अंतर्गत 2 परीक्षा पेपर देने होंगे. UPTET परीक्षा पास होने वाले अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा. इससे वे प्राइमरी यानी कक्षा 1 से कक्षा 5 तक और अपर प्राइमरी लेवल यानी कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के स्टूडेंट्स को पढ़ाने के योग्य हो जाते हैं.