Mukhyamantri Civil Sewa Protsahan Yojana : बिहार सरकार सिविल सेवा अभ्यर्थियों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराएगी. सरकार अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को BPSC और UPSC प्रीलिम्स परीक्षा पास करने पर 50000 और एक लाख रुपए प्रदान करेगी.
Mukhyamantri Civil Sewa Protsahan Yojana : बिहार साक्षरता के लिहाज से देश के सबसे पिछड़े राज्यों में शामिल है। लेकिन सरकारी नौकरियों से जुड़ी परीक्षाओं में राज्य के विद्यार्थियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। पिछड़ी जातियों के विद्यार्थियों को केंद्र लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और राज्य लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार खास स्कीम शुरू की है। इस स्कीम का नाम ‘मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना’ है।
क्या है मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना ?
इस योजना के तहत राज्य सरकार उन उम्मीदवारों को आर्थिक सहायता देगी, जो केंद्र लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और राज्य लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे. इसी महीने राज्य सरकार ने इस योजना को मंजूरी प्रदान कर दी है. इसे इस साल से लागू कर दिया जाएगा. इस योजना का संचालन राज्य सरकार के ओबीसी/ईबीसी विभाग द्वारा किया जाएगा.
Mukhyamantri Civil Sewa Protsahan योजना का उद्देश्य :
बिहार सरकार की इस योजना का मूल उद्देश्य अतिपिछड़ा वर्ग के सिविल सेवा अभ्यर्थियों को आर्थिक प्रोत्साहन देना है। इस योजना के तहत नितीश सरकार बिहार में UPSC और BPSC परीक्षा की तैयारी कर रहे EBC अभ्यर्थियों यानी अतिपिछड़ा वर्ग के स्टूडेंट्स को प्रीलिम्स परीक्षा पास करने के बाद सरकार BPSC अभ्यर्थियों को 50 हजार और UPSC प्रीलिम्स पास करने वालों को 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगी। बता दें कि इस योजना का लाभ केवल अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को ही मिलेगा।
सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा की तैयारी हेतु प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।@BC_EBC_Bihar#BiharBCAndEBCWelfareDept pic.twitter.com/WPPM0lwScp
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) December 15, 2022
Mukhyamantri Civil Sewa Protsahan योजना के लिए पात्रता एवं शर्तें :
योजना का लाभ लेने के लिए यूपीएससी या बीपीएससी के प्रीलिम्स परिणाम सूची में अभ्यर्थी का नाम दर्ज हो। अभ्यर्थी का अति पिछड़ा वर्ग से होना अनिवार्य है। बिहार के छात्र ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। योजना की एक विशेषता यह भी है कि अभ्यर्थी किसी भी जगह रहकर तैयारी कर रहा हो केवल मूल निवास प्रमाण पत्र के आधार पर योजना का पात्र हो सकता है।
1.उम्मीदवार बिहार का रहने वाला होना चाहिए
2. यूपीएससी और बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए
3. उम्मीदवार अत्यंत पिछड़ी जाति का होना चाहिए
Mukhyamantri Civil Sewa Protsahan योजना के लिए जरुरी दस्तावेज :
इस योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी को कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों की डिजिटल प्रति अपलोड करनी होगी। आवेदक को मूल निवास प्रमाण पत्र, प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड, पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर कार्ड या कोई अन्य), अतिपिछड़ा जाति प्रमाण पत्र, बैंक डिटेल्स प्रस्तुत करना होगा।
1.उम्मीदार के पते का सबूत
2. उम्मीदवार की पहचान का सबूत
3. प्रारंभिक परीक्षा की मार्क्सशीट
4. आधार कार्ड की कॉपी
5. बैंक खाते की जानकारी
Mukhyamantri Civil Sewa Protsahan Yojana में ऐसे करें आवेदन :
बिहार सरकार की इस योजना का क्रियान्वयन सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट के जरिये हो रहा है। योजना के पात्र अभ्यर्थी राज्य सरकार के आधिकारिक वेबसाइट के नीचे दिए गए लिंक पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन ID और पासवर्ड के जरिए आवेदन पूर्ण किया जा सकता है। साथ ही इससे संबंधित कोई भी जानकारी के लिए विभाग के फोन नंबर – 0612 2215406 पर संपर्क कर सकते हैं।
आवेदन के लिए वेबसाइट का लिंक :
www.state.bihar.gov.in/bcebcwelfare/CitizenHome