CUET UG 2023 : सीयूईटी 2023 परीक्षा को लेकर इस दिन से भरे जाएंगे फॉर्म.

CUET UG 2023 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) फरवरी 2023 के पहले सप्ताह में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (CUET UG) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू करेगी। CUET-UG का दूसरा एडिशन 21 मई से 31 मई 2023 तक आयोजित किया जाएगा। एक बार एप्लिकेशन पोर्टल ओपन होने के बाद, एलिजिबल कैंडिडेट इस ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in और nta.ac.in पर जाकर सीयूईटी यूजी 2023 (CUET UG 2023) के लिए एप्लिकेशन फॉर्म भर सकेंगे।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार के अनुसार, सीयूईटी-यूजी के लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी, 2023 के पहले सप्ताह में शुरू होगी। विषयों की संख्या और प्रश्न पत्रों के पैटर्न इस वर्ष की भांति समान रहेंगे। उम्मीदवार एक या दो भाषाओं और सामान्य परीक्षा के अलावा छह डोमेन विषय ले सकता है।

CUET UG 2023 रिजल्ट जून के तीसरे सप्ताह में :

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार के अनुसार, सीयूईटी-पीजी की तारीखों की घोषणा भी अगले सप्ताह होने की उम्मीद है। सीयूईटी-पीजी को जून 2023 के पहले या दूसरे सप्ताह में आयोजित किए जाने की संभावना है। सीयूईटी-यूजी के परिणाम जून 2023 के तीसरे सप्ताह में और सीयूईटी-पीजी के परिणाम जुलाई 2023 के पहले सप्ताह में घोषित किए जाने की योजना है।

CUET UG देश की दूसरी सबसे बड़ी दाखिला परीक्षा :

बीते साल 14.9 लाख उम्मीदवारों के पंजीकरण के साथ, सीयूईटी देश की दूसरी सबसे बड़ी दाखिला परीक्षा है। सीयूईटी सभी केंद्रीय, प्रमुख डीम्ड, राज्य विश्वविद्यालयों और प्रमुख निजी विश्वविद्यालयों में स्नातक दाखिलों के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा है। जहां नीट 18.72 लाख पंजीकरण के साथ देश की सबसे बड़ी प्रवेश-परीक्षा है, उसके बाद सीयूईटी दूसरे स्थान पर जबकि जेईई मेन औसत पंजीकरण नौ लाख के साथ देश की तीसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है।

यह भी पढ़े :  SSC CGL 2023 : एसएससी सीजीएल परीक्षा 2023 में कई बड़े बदलाव, आ गया सीजीएल का फॉर्म.

CUET 2023 की परीक्षा 13 भाषाओं में होगी :

सीयूईटी 2023 की परीक्षा असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, एनटीए देश भर में 1,000 परीक्षा केंद्र तैयार करने पर काम कर रहा है, जिनमें से लगभग 450-500 परीक्षा केंद्र प्रतिदिन उपयोग किए जाएंगे।