CRPF Recruitment 2023 : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में हेड कॉन्स्टेबल मिनिस्ट्रियल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) स्टेनो पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत नोटिस जारी कर दिया है. इस भर्ती के लिए 04 जनवरी से आवेदन शुरू हो चुके हैं और 25 जनवरी तक जारी रहेंगे. वे सभी उम्मीदवार, जो सीआरपीएफ भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे भर्ती डिटेल्स, वेतनमान, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और अन्य सभी जानकारियां नोटिफिकेशन में चेक करें.
हेड कॉन्स्टेबल मिनिस्टीरियल के 1315 और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर स्टेनो के 143 पदों पर भर्ती की जानी है. उम्मीदवारों को निर्धारित शारिरिक मानक की परीक्षा भी पास करनी होगी. टाइपिंग जानने वाले उम्मीदवार ही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी सभी जानकारियां उम्मीदवार नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल :
कुल पद – 1458
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) – 143
हेड कॉन्टेबल (मिनिस्ट्रियल)- 1315
आयु सीमा :
पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 25 साल है। हालांकि, बता दें कि एससी, एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थी को 3 साल की छूट दी जाएगी।
योग्यता :
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना जरूरी है।
आवेदन शुल्क :
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और महिला वर्ग के उम्मीदवारों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
सैलरी :
असिस्टेंट सब इंसेक्टर (स्टेनो) के पद पर सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों को पे-लेवल 05 के तहत 29 हजार 200 से 92 हजार 300 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) पद पर सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों को पे-लेवल 04 के तहत 25 हजार 500 से लेकर 81 हजार 100 रुपये का सैलरी दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस :
CRPF में निकली भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवार का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार का स्किल टेस्ट हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में होगा। मेरिट, लिस्ट लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा हासिल किए गए मार्क्स के आधार पर तैयार की जाएगी।
ऐसे करें अप्लाई :
आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जाना होगा।
वेबसाइट की होम पेज पर Latest Recruitment के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद CRPF Head Constable Ministerial and ASI Stenographer Recruitment 2022-2023 के लिंक पर जाना होगा।
अगले पेज पर आवेदन की लिंक एक्टिव होने के बाद पहले रजिस्ट्रेशन कर लें।
रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
आवेदन करने के बाद प्रिंट लेना ना भूलें।