CBSE Board Exam Result 2023 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई की 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फिलहाल चल रही है. सीबीएसई बोर्ड ने एक रिपोर्ट जारी की है. इसमें बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्रों को लेकर कई बारी जानकारी दी है. बोर्ड ने बताया है कि सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं से या पता चला है कि पढ़ाई में बहुत अच्छे स्टूडेंट की संख्या काफी कम हो गई है. पहले 50% स्टूडेंट का रिजल्ट अच्छा आता था लेकिन अब इस संख्या में काफी गिरावट देखी जा रही है.अब या 20 से 30% तक सिमट गया.
पहली बार दे रहे हैं बोर्ड परीक्षा
कोविड 19 संक्रमण के चलते 2021 में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा रद्द हो गई थी (CBSE Board Exams Cancelled). उस बैच के स्टूडेंट्स को उनके पुराने रिजल्ट व अन्य आधार पर प्रमोट कर दिया गया था. उस साल 10वीं का बैच बोर्ड परीक्षा देने से चूक गया था. अब ये स्टूडेंट्स सीधे 12वीं बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं (CBSE Board 12th Exam). इनकी कॉपियों में खासतौर पर इश्यूज देखे जा रहे हैं.
वर्ड लिमिट का भी जोर नहीं
कॉपी चेकिंग में अजब-गजब चीजें सामने आ रही हैं. बच्चे 100-150 शब्दों वाले दीर्घउत्तरीय सवालों के जवाब सिर्फ 50-60 शब्दों में लिख रहे हैं. कुछ स्टूडेंट्स ने सब्जेक्टिव सवाल तो अटेंप्ट ही नहीं किए हैं (Case Study Questions). 60-65% स्टूडेंट्स ने केस स्टडी/सब्जेक्टिव सवालों के जवाब या तो दिए ही नहीं हैं और या फिर 50-60 शब्दों में निपटा दिए.
आगे हैं ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे
सीबीएसई बोर्ड के टीचर्स की मानें तो ग्रामीण क्षेत्र वाले स्टूडेंट्स हिंदी व इंग्लिश जैसे विषयों में बेहतर परफॉर्म कर रहे हैं. वहीं, शहरी इलाके वाले स्टूडेंट्स भाषाई विषयों में ज्यादा लिख नहीं पा रहे हैं. इसकी वजह शायद यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों वाले बच्चे अभी भी मोबाइल फोन का उतना इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, जितना कि शहरी बच्चे करते हैं.