CBSE Admit Card 2023 : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन (CBSE) अब बहुत ही जल्द कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी करने वाला है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने वाली हैं. जो छात्र इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं, वे अपने एग्जाम एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbse.gov.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकेंगे.
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने क्रेडेंशियल्स के साथ बोर्ड की वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा. इसके अलावा छात्र अपने स्कूल से भी अपना एडमिट कार्ड पा सकेंगे. बता दें कि बगैर एग्जाम एडमिट कार्ड के छात्रों को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी.
सीबीएसई एडमिट कार्ड 2023: कैसे डाउनलोड करें :
-सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट – cbse.gov.in या cbse.nic.in पर जाएं
-सीबीएसई होम पेज पर, ‘मुख्य वेबसाइट’ पर क्लिक करें.
-उसके बाद, कक्षा 10 या कक्षा 12 के लिए सीबीएसई 2023 बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड के लिए दिए लिंक पर क्लिक करें.
-आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.
-सीबीएसई बोर्ड एडमिट कार्ड पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा
-डाउनलोड करें और सीबीएसई 2023 एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लें.
इससे पहले, बोर्ड ने cbseacademic.nic.in पर सैंपल प्रश्न पत्र, प्रश्न बैंक और कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं की मार्किंग स्कीम जारी की थी. सीबीएसई अंतिम परीक्षा में योग्यता आधारित प्रश्न पूछेगा जिसमें कक्षा 10 की परीक्षा में कम से कम 40 प्रतिशत और कक्षा 12 की परीक्षा में 30 प्रतिशत प्रश्न होंगे.