बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित बिहार एसएससी सीजीएल प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2022 में शामिल परीक्षार्थी अभी भी असमंजस में है कि उनका परीक्षा रद्द हुआ है या नहीं ? फिलहाल कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इसके संबंध में कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं जारी की गई है.
हालांकि जारी एक अधिसूचना में उन्होंने बताया था कि प्रथम चरण की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है एवं उसे 45 दिनों के भीतर दोबारा आयोजित कर ली जाएगी. जो परीक्षा रद्द हुई है वह 23 दिसंबर 2022 को प्रथम चरण में सुबह 10:00 से 12:15 अपराह्न तक आयोजित हुई थी. हालांकि इसके बाद इस संबंध में बिहार एसएससी में कोई भी अधिकारिक सूचना जारी नहीं की है.
बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने दूसरे चरण की परीक्षाओं के संबंध में वायरल प्रश्नपत्र की जानकारी मिलने के बाद परीक्षा को रद्द करने को लेकर अभ्यर्थियों एवं आम जनों से अधिसूचना जारी कर सबूत मांगे थे. उन्होंने बताया था कि अगर यह साबित होता है कि इस परीक्षा में धांधली अथवा इसके प्रश्न पत्र वायरल किए गए हैं तो पूरी परीक्षा को रद्द की जाएगी. हालांकि अधिसूचना 28 दिसंबर 2022 को ही जारी की गई थी. लेकिन इसके बाद बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कोई भी अधिकारी सूचना अभी तक जारी नहीं की गई है.
दूसरे दिन की परीक्षा को लेकर बोर्ड ने ई-मेल पर परीक्षा के वायरल प्रश्न पत्र एवं सबूत की मांग की थी जिसे सत्यापित करने के बाद आयोग ने छात्रों को बताया था कि उसे रद्द किया जाएगा। आयोग ने बताया है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अपने स्वार्थ के सिद्धि के लिए बिहार एसएससी परीक्षा के संबंध में कई भ्रामक अफवाह फैलाई गई जो कि सही नहीं है। बिहार एसएससी ने छात्रों से ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी जानकारियों पर ही भरोसा करने को कहा है।
आखरी प्रेस नोट में बिहार कर्मचारी चयन आयोग (Bihar Staff Selection Commission) ने अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाया है कि परीक्षा की सुचिता और स्वक्षता तथा अभ्यार्थियों का हित आयोग के लिए सर्वोपरि है। आयोग ने कहा है कि परीक्षार्थियों का हित सुनिश्चित करना उसका मुख्य दायित्व है। प्रेस नोट के माध्यम से आयोग ने कहा है कि उसके मुताबिक पेपर लीक की खबरें केवल अफवाह है। आयोग ने माना है कि ऐसा केवल भ्रम इसलिए फैलाया जा रहा है कि कुछ लोगो का स्वार्थ सिद्ध हो सके। आयोग ने 3 दिनों का समय दिया है। अगर इस बीच पेपर लीक से संबंधित कोई पुख्ता सबूत मिलता है तो आगे परीक्षा रद्द किया जाना संभव है।