बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना द्वारा आयोजित तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के प्रथम चरण के प्रश्नपत्र लीक मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बिहार पुलिस के आर्थिक अपराध ईकाई को सूचना मिली थी कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा का प्रश्न पत्र इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से वायरल किया गया है।
जिसके बाद पूर्वी चंपारण स्थित मोतिहारी के परीक्षा केंद्र 1145 शांति निकेतन जुबली स्कूल शांतिपुर से 1 अभ्यर्थियों द्वारा प्रश्न पत्रों का इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। जिसकी पुष्टि करते हुए आर्थिक अपराध का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज करते हुए जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस उपाधीक्षक को इस मामले की जांच की जा रही हैं एवं जांच में सामने आए की परीक्षा प्रारंभ होने के काफी समय बाद करीब 10:53 से 11:09 के बीच परीक्षा केंद्र से एक परीक्षार्थी द्वारा फोटो खींचकर वायरल किया गया।
फोटो खींचने वाले परीक्षार्थी जो कि इस मामले में मुख्य अभियुक्त है उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही फोटो खींचकर जिस व्यक्ति को भेजा गया था उसे भी पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अन्य की पहचान कर ली गई है एवं कुछ लोगों को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है जल्द ही इस मामले में सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि, अभी तक बिहार एसएससी सीजीएल परीक्षा को रद्द करने को लेकर कोई अपडेट नहीं आई है।