BPSC Recruitment : बीपीएससी में 50 हजार से अधिक पदों पर बम्पर बहाली, यहाँ पढ़े पूरी डिटेल्स.

बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से सूबे में 46124 नियुक्तियां की जाएंगी। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आयोग ने नए कई अलग-अलग विभागों की रिक्तियों को जोड़ा है. इनमें राज्य के अस्पतालों में 659 सुपर स्पेशियलिटी डॉक्टरों की बहाली भी शामिल है.

वहीं फॉरेंसिक साइंस लैब के सहायक निदेशक के 29 पद भी जोड़े गए हैं। इस साल कई अन्य विभागों से भी रिक्तियां आने की संभावना है. उम्मीद है कि मार्च तक नई-पुरानी रिक्तियों को मिलाकर यह आंकड़ा 50 हजार को पार कर जाएगा। आयोग अलग-अलग नियुक्ति के लिए कुल 53 परीक्षाएं आयोजित करेगा. इनमें कई परीक्षाओं में सिर्फ साक्षात्कार होगा. कई परीक्षाओं में प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा के अलावा साक्षात्कार भी होगा.

सबसे अधिक रिक्तियां प्राइमरी स्कूलों में प्रधान शिक्षकों की है, जहां 40506 नियुक्तियां की जाएंगी. प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति नियमावली में संशोधन को लेकर कोर्ट में मामला विचाराधीन है. इस वजह से आयोग ने परीक्षा की नई तिथि जारी नहीं की है.

सबसे अधिक प्रधान शिक्षकों की रिक्तियां :

रिपोर्ट के अनुसार, सबसे अधिक रिक्तियां प्राइमरी स्कूलों में प्रधान शिक्षकों की है. इसमें 40,506 नियुक्तियां की जाएंगी. प्रधान शिक्षकों को नियुक्ति नियमावाली में संशोधन को लेकर कोर्ट में मामला विचाराधीन है. इसके चलते आयोग ने परीक्षा की नई तिथि जारी नहीं की है.

यहां भी होंगी सीटें :

राजकीयकृत इंजीनियरिंग कॉलेजों के अलग-अलग विभागों में लगभग दो हजार से अधिक नियुक्तियां की जानी हैं. 68वीं के माध्यम से करीब 334 रिक्तियों को भरा जाएगा. अभियोजन अधिकारी के 553 में ऑडिटर के करीब 373 रिक्तियां हैं. टॉउन प्लानिंग सुपरवाइजर 107, सहायक ऑडिट ऑफिसर के लिए 138 पर नियुक्तियां होंगी. आयोग के सचिव रवि कुमार ने बताया कि वर्तमान में 46 हजार से अधिक रिक्तियां हैं.

यह भी पढ़े :  BPSC Teacher Recruitment 2023 : बीपीएससी शिक्षक भर्ती में उम्र सीमा खत्म.

एमटीएस व हवलदार के 11,409 पदों पर होगी बहाली :

एसएससी एमटीएस व हवलदार के लिए 11,409 पदों के लिए रिक्तियां निकाली है. इसमें एमटीएस के लिए 10,880 और हवलदार के लिए 529 रिक्तियां हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन की अंतिम तिथि 17 फरवरी तक है.

1248 खनन पुलिस की बहाली :

खान एवं भूतत्व विभाग 1248 खनन पुलिस की नियुक्ति करेगा. इसमें सिपाही व अवर निरीक्षक शामिल हैं. खनन पुलिस में पुलिस सेवा से सेवा पुलिस अवर निरीक्षकों को ‘अवसर मिलेगा’. अधिकतम आयु 65 निर्धारित की गई है. पहले छह माह के लिए नियुक्ति होगी.