BPSC 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन 25 नवंबर 2022 से शुरू हो रहे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग (बीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स परीक्षा 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने का आखिरी मौका 20 दिसंबर 2022 तक है जबकि एप्लीकेशन करेक्शन की लास्ट डेट 30 दिसंबर है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से बिहार में विभिन्न पदों पर कुल 281 रिक्तियां भरी जाएंगी, जिनमें महिला उम्मीदवारों के लिए कुल 77 पद आरक्षित हैं.
आवेदन के दौरान जरूरी बातें :
- – उम्मीदवार नाम, जन्म तिथि, परीक्षा शुल्क वगैरह डिटेल्स से संतुष्ट होने के बाद ही ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करें। ऑनलाइन आवेदन में दिया गया ईमेल, मोबाइल नंबर व यूजर नेम एवं पासवर्ड को अपने पास संभालकर रख लें।
- – अपलोड किए गए फोटो व हस्ताक्षर साफ साफ दिख रहे हों। फोटो व हस्ताक्षर का फॉर्मेंट जेपीजी जेपीईजी होना चाहिए। हस्ताक्षर फोटो का साइज 15 केबी और खुद की फोटो का साइज 25 केबी से ज्यादा न हो।
- – आवेदन करते समय जो फोटो अपलोड कर रहे हैं, उसके कम से कम पांच कॉपियां अपने पास सुरक्षित रख लें। जरूरत पड़ने पर आयोग द्वारा मांगे जाने पर उसे ही जमा कराएं।
- – अभ्यर्थी अंतिम रूप से भरे गए ऑनलाइन आवेदन को सब्मिट करने के बाद उसी समय फिर से लॉग इन कर डैशबोर्ड पर उपलब्ध Download Filled Application Section से भरा हुआ आवेदन डाउनलोड कर उसकी दो कॉपियां जरूर प्रिंट ले लें। यह सुनिश्चित कर लें कि इसके हरेक पेज पर Registration Number, Bar Code और Submitted Application नंबर छपा है कि नहीं। ये सभी इस पर होने चाहिए।
- – कोई भी समस्या होने पर आयोग की हेल्पलाइन 9297739013 पर कॉल कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण लिंक |
||||||||||
ऑनलाइन आवेदन |
यहां क्लिक करें |
|||||||||
अधिसूचना डाउनलोड करें |
यहां क्लिक करें |
|||||||||
आधिकारिक वेबसाइट |
यहां क्लिक करें |
यहां जानें भर्ती से जुड़ी खास बातें :
1. इन विभागों में होगी नियुक्ति :
पुलिस उपाधीक्षक : 08
जिला समादेष्टा : 01
जिला अग्निशमन पदाधिकारी : 19
काराधीक्षक : 02
राज्य कर सहायक आयुक्त : 07
अवर निर्वाचन पदाधिकारी : 08
अवर निबंधक-संयुक्त अवर निबंधक : 20
श्रम अधीक्षक : 01
नियोजन-जिला नियोजन पदाधिकारी : 03
प्रोबेशन पदाधिकारी : 01
सहायक निबंधक सहयोग समितियां : 04
सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय : 05
ईख पदाधिकारी : 02
बिहार शिक्षा सेवा : 04
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी : 35
अपर जिला परिवहन पदाधिकारी : 01
ग्रामीण विकास पदाधिकारी : 07
प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी : 40
राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष : 39
आपूर्ति निरीक्ष्रक : 14
प्रखंड अनुसूचित जाति एवं अनु जनजाति कल्याण पदाधिकारी : 60
2. पदों के लिए जरूरी शैक्षिणिक योग्यता :
किसी भी विषय से ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। हांलाकि जिला अग्निमिशन पदाधिकारी के लिए साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन या फायर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन या मैकनिकिल /ऑटोमोबाइल में इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट होना जरूरी है।
3. किसी प्रकार की त्रुटि पर सुधार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि के बाद 10 दिनों तक तक समय रहेगा।
4. आवेदन फीस :
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए – 600 रुपये
बिहार के एससी, एसटी के लिए – 150 रुपये
बिहार की सभी वर्गों की महिलाओं के लिए – 150 रुपये
दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए – 150 रुपये
अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए – 600 रुपये
5. बीपीएससी 68वीं भर्ती परीक्षा और परिणाम की तिथियां :
68वीं प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी 2023 को आयोजित होगी। इसका रिजल्ट 27 मार्च 2023 को जारी किया जाएगा। मुख्य परीक्षा 12 मई 2023 को होगा। मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 26 जुलाई 2023 को जारी किया जायेगा। साक्षात्कार 11 अगस्त 2023 को और फाइनल रिजल्ट नौ अक्टूबर 2023 को जारी किया जाएगा।
6. चयन प्रक्रिया
पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं व्यक्तित्व परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा।
5. शारीरिक क्षमता
बिहार पुलिस सेवा, जिला समादेष्टा, जिला अग्निशमन पदाधिकारी पदों के लिए पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 5 फीट 5 इंटर और न्यूनतम छाती की माप बिना फुलाए 32 इंच होनी चाहिए। महिलाओं की न्यूनतम ऊंचाई 5 फीट 2 इंच होनी चाहिए।
6. बीपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम
इस बार बीपीएससी 68वीं पीटी में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। ये सभी ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। दो घंटे मिलेंगे। नेगेटिव मार्किंग होंगी। वैकेंसी के 10 गुना उम्मीदवारों को इसमें पास किया जाएगा। इसमें पास उम्मीदवार मेन्स में बैठेंगे।
7. मुख्य लिखित परीक्षा तीन विषयों की होगी। इसमें दो अनिवार्य विषय होंगे- पहला सामान्य हिंदी – 100 अंक। इस विषय में 30 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य होगा। लेकिन मेरिट लिस्ट में इसके अंक नहीं जुड़ेंगे। दूसरा सामान्य अध्ययन (पेपर 1 और पेपर 2 ) प्रत्येक पेपर 300 अंकों का होगा। इसमें अलावा हर अभ्यर्थी को एक ऑप्शनल (वैकल्पिक) विषय चुनना होगा जिसका पेपर 300 अंकों का होगा। ऑप्शनल विषयों की लिस्ट नोटिफिकेशन में देखी जा सकती है। प्रत्येक विषय की परीक्षा 3 घंटे की होगी।
8. मुख्य विषय का ऑनलाइन आवेदन भरते समय ही उम्मीदवार को वैकल्पिक विषय का चयन कर लेना है। चयन के बाद उसमें कोई बदलाव नहीं होगा।
9. मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू में लिए बुलाया जाएगा।
10. मेरिट लिस्ट : मुख्य परीक्षा के 900 अंक और इंटरव्यू के 120 अंक कुल 1020 अंकों के आधार पर सूची तैयार करते हुए आरक्षण कैटेगरीवाइज रिजल्ट जारी किया जाएगा। समान अंक होने की स्थिति में जिस अभ्यर्थी के मेन्स में ज्यादा अंक होंगे, उसे ऊपर रखा जाएगा। अगर मेन्स में अंक समान है को वैकल्पिक विषय के अंक देखे जाएंगे।