बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) शनिवार 28 जनवरी, 2023 को बीपीएससी 68वीं सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा. जो उम्मीदवार 68वीं प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.gov.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज पर लाइव होगा.
बीपीएससी 68वीं संयुक्त (प्रीलिम्स) प्रतियोगी परीक्षा 12 फरवरी 2023 को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी. बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा बिहार राज्य के 38 जिलों के 805 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को अपने एग्जाम एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा.
महत्वपूर्ण सूचना (Important Terms):
1. इस परीक्षा में उम्मीदवारों को औपबंधिक रूप से प्रवेश की अनुमति दी गयी है और, उम्मीदवारों को निर्गत प्रवेश पत्र में यह स्पष्ट रूप से अंकित किया गया है।
उनकी पात्रता के सम्बन्ध में अन्तिम निर्णय साक्षात्कार/नियुक्ति के समय आवेदन में अंकित तथ्यों की विधिवत जाँच/सत्यापन के पश्चात् किया जा सकेगा।
2. आवेदन में अंकित तथ्य किसी भी समय जाँच के क्रम में अन्यथा पाए जाने की स्थिति में सम्बन्धित उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है और, आयोग की इस परीक्षा अथवा इस परीक्षा सहित आगामी परीक्षाओं में उन्हें भाग लेने से वंचित किया जा सकता है।
3. परीक्षा केन्द्र परिसर, जहाँ परीक्षा होनी है, में मोबाईल, ब्लुटुथ, वाई-फाई, गैजेट इलेक्ट्रोनिक पेन, पेजर आदि जैसी इलेक्ट्रोनिक सामग्री अथवा अन्य किसी प्रकार के इलेक्ट्रोनिक संचार उपकरण को लेकर जाना एवं उपयोग वर्जित है। इसकी अवहेलना किए जाने पर आयोग की इस परीक्षा सहित आगामी परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित करते हुए अनुशासनिक/दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है।
प्रारंभिक (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा हेतु :
- अपने साथ प्रवेश पत्र सदैव रखें। इस ई-प्रवेश पत्र को सुरक्षित रखें तथा दिए गए निम्नवत् आवश्यक निर्देश अक्षरशः अनुपालन करें।
- निर्धारित परीक्षा के केन्द्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के ढाई घंटा पूर्व पहुँच जायें। परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले (11.00 बजे पूर्वाह्न तक) परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी तथा परीक्षा अवधि की समाप्ति के पूर्व किसी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं दी जायेगी चाहे उसने अपना उत्तर पत्रक वीक्षक के पास जमा ही क्यों न कर दिया हो। परीक्षा केन्द्र में अपने निर्धारित स्थान पर ही बैठें। प्रश्न पुस्तिका एवं उत्तर पत्रक पर अंकित निर्देशो को ध्यान पूर्वक पढ़ें तथा उनका अक्षरशः पालन करें।
- (i) इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन (Negative Marking) का प्रावधान है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई (1/4 OR 0.25) अंक घटाया जाएगा।
- (ii) उत्तर पत्रक (OMR Sheet) में निर्दिष्ट स्थान पर अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र में अंकित 06 (छः) अंको वाले (Six Digits) रौल नं॰ (Roll No.) को लिखेंगे। किसी भी स्थिति में अपना रजिस्ट्रेशन नं॰ (Registration No.) नहीं लिखेंगे। नियत स्थान पर ही अपना नाम, अनुक्रमांक एवं Question Booklet Series लिखेंगे । (चूँकि OMR Sheet की जाँच मशीन से होती है और इसमें कोई मानवीय हस्तक्षेप नहीं होता है। Roll Number एवं Booklet Series अंकन में गोलों को नहीं रंगने / त्रुटिपूर्ण ढंग से रंगने की स्थिति में OMR रद्द कर दिया जायेगा। )
- (iii) अभ्यर्थी उत्तर पत्रक (OMR Sheet) में किसी प्रकार का चिन्ह/पहचान अंकित न करें। उत्तर पत्रक में Whitener/Blade/Eraser आदि का प्रयोग वर्जित है अन्यथा प्रयोग करने पर एक से अधिक उत्तर मानते हुए प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई (1/4 OR 0.25) अंक दंड स्वरुप घटाया जायेगा।
- (iv) वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर के लिए अभ्यर्थी उत्तर पत्रक (OMR Sheet) में अंकित अनुदेश के अनुसार प्रत्येक वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के विरूद्व विकल्पों में से केवल एक ही विकल्प (option) को रंगेंगे।
- उपर्युक्त अंकित निर्देश का अनुपालन नहीं किये जाने की स्थिति में संबंधित अभ्यर्थी के उत्तर पत्रक (OMR Sheet) को अमान्य/रद्द किया जा सकता है।
- परीक्षा भवन में अपने साथ ब्लू/ब्लैक बॉल प्वाईंट पेन, के अतिरिक्त कोई अन्य सामग्री न लायें। वस्तुनिष्ठ परीक्षा के उत्तर पत्रकों (OMR Sheets) में प्रश्नों के उत्तर अभ्यर्थी द्वारा मात्र ब्लू/ब्लैक बॉल प्वाईंट पेन से रंगा जाना है और किसी भी स्थिति में एक बार अंकित उत्तर का बदलाव मान्य नहीं होगा। उत्तर के विरूद्ध अंकित उत्तर पत्रक में काट-कूट/परिवर्तन या पेंसिल द्वारा अंकित उत्तर को अमान्य कर दिया जायेगा।
- मोबाईल फोन , ब्लुटुथ वाई-फाई, गैजेट इलेक्ट्रोनिक पेन, पेजर, Wrist Watch (सामान्य/Smart) आदि जैसी इलेक्ट्रोनिक सामग्री तथा Whitener/Blade/Eraser आदि प्रतिबंधित है। परीक्षा केंद्र पर Mobile Phone के साथ प्रवेश (Entry) नहीं दी जायेगी। परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार की Elecronic सामग्री पाये जाने पर उसे कदाचार माना जाएगा।
- अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार के Calculator तथा Wrist Watch (सामान्य/Smart) परीक्षा हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा कक्ष में Elecronic सामग्री ले जाने पर उसे कदाचार माना जाएगा।
- (i) यह प्रवेश पत्र 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के अधीन ऑनलाईन आवेदन में आपके द्वारा की गई प्रविष्टि को सही मानकर जारी किया गया है।
- (ii) यह प्रवेश पत्र पूर्णतः औपबंधिक है। पात्रता के संबंध में अंतिम निर्णय साक्षात्कार के समय अंकित तथ्यों से संबंधित कागजातों की विधिवत जाँच/सत्यापन के पश्चात किया जा सकेगा।
- (iii) यह प्रवेश पत्र आपके पात्रता को निर्धारित नहीं करता है। आपके द्वारा ऑनलाईन आवेदन में की गई प्रविष्टि एवं उससे संबंधित कागजात में किसी प्रकार की भिन्नता रहने / पाये जाने या किसी भी स्तर पर ( लिखित परीक्षा / साक्षात्कार के समय या साक्षात्कार के उपरांत ) विज्ञापन के शर्तों के अनुरूप नहीं पाये जाने की स्थिति में आपकी उम्मीदवारी के सम्बन्ध में आयोग निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होगा एवं आपकी उम्मीदवारी रद्द भी की जा सकती है।
- कदाचार में लिप्त पाये जाने पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम,1981 के अन्तर्गत कार्रवाई करने के अतिरिक्त परीक्षार्थी को बिहार लोक सेवा आयोग की इस परीक्षा सहित आगामी पाँच वर्षों के लिए परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित किया जाएगा तथा परीक्षा से संबंधित भ्रामक एवं सनसनीखेज अफवाह फ़ैलाने की स्थिति में तीन वर्षों के लिए परीक्षाओं से वंचित किया जाएगा।
- उपस्थिति पत्रक-सह-प्रवेश पत्र में अभ्यर्थी सभी वांछित प्रविष्टियाँ करते हुए अपना हस्ताक्षर हिन्दी एवं अंग्रेजी में निर्धारित स्थान पर अंकित करेंगे।
- अभ्यर्थी पहचान के लिए आधार कार्ड लाना सुनिश्चित करेंगे। आधार कार्ड के नहीं होने पर अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र यथा EPIC, पैनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इत्यादि साथ रखेंगे जिसे परीक्षा केन्द्र पर पहचान के रूप में प्रस्तुत किया जा सकेगा।
- आधार कार्ड प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में उक्त I.D की एक स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति एवं एक पासपोर्ट साईज फोटो साथ रखेंगे जिसे आवश्यकतानुसार मांगे जाने पर केन्द्राधीक्षक/वीक्षक को उपलब्ध करायेंगे।
- परीक्षा समाप्ति के उपरांत वीक्षकों द्वारा Used OMR Sheet (व्यवहृत उत्तर पत्रक) को LDPE Bag में सील कराने के पश्चात ही परीक्षा कक्ष छोड़ेंगे।
- परीक्षा समाप्ति के पश्चात प्रश्न पुस्तिका (Question Booklet) अभ्यर्थी को अपने साथ ले जाने की अनुमति है।