Bihar Police Constable Recruitment 2023 : बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 21391 पदों पर बम्पर बहाली.

Bihar Police Constable Recruitment 2023 : पुलिस विभाग में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. बिहार पुलिस में कांस्टेबल की मेगा भर्ती निकली है. बिहार केंद्रीय चयन परिषद ने प्रदेश के पुलिस महकमे में कांस्टेबल के 21391 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार भर्ती के लिए 20 जून 2023 से उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन प्रक्रिया 20 जुलाई तक जारी रहेगी.

ध्यान दें कि 12वीं पास उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन जमा करा सकेंगे. वहीं इसके लिए आयु सीमा 18-25 वर्ष रहेगी. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट भी दी जाएगी.

योग्यता

कांस्टेबल के पदों के लिए 12वीं यानी इंटर पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। अन्य राज्यों के युवा भी आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा

सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष रखी जाएगी। राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

वेतनमान

लेवल 3 , 21,700 – 69,100 रुपये

मेरिट लिस्ट

– लिखित परीक्षा फाइनल मेरिट लिस्ट का आधार नहीं होगी। लिखित परीक्षा केवल फिजिकल टेस्ट के लिए क्ववालिफाइंग होगी।

– लिखित परीक्षा में 30 फीसदी से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जाएंगे।

– लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी । प्रश्न-पत्र हल करने के लिए 2 घंटे दिए जाएंगे। कुल 100 प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा।

रिक्तियां कैटेगरी वाइज

सामान्य वर्ग (अनारक्षित) – 8556
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – 2140
अनुसूचित जाति- 3400
अनुसूचित जनजाति – 228
अत्यंत पिछड़ा वर्ग- 3842
पिछड़ा वर्ग- 2570
(56 ट्रांसजेंटर सहित)
पिछड़े वर्गों की महिला – 655
योग- 21,391

यहां देखें नोटिफिकेशन