- एसटीईटी विषय व योग्यता में बिहार बोर्ड ने किया संशोधन
- आवेदन की तिथि बढ़ी, 23 तक आवेदन कर सकेंगे
बिहार बोर्ड द्वारा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2022 वाणिज्य परीक्षा के विषय और योग्यता में संशोधन किया गया है। अब वाणिज्य संकाय में स्नातकोत्तर करने वाले छात्र एसटीईटी वाणिज्य के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसमें राज्यभर के सभी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय शामिल हैं। शिक्षा विभाग के निर्देश पर बिहार बोर्ड द्वारा यह संशोधन किया गया है। उधर, बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि बढ़ाकर 23 जनवरी कर दी है।
बिहार बोर्ड द्वारा पहले परीक्षा के विषय अंतर्गत तीन विषयों को डाला गया था। इसमें बिजनेस स्टडीज, एकाउंटेंसी और एंटरप्रेन्योरशिप विषय शामिल थे। संबंधित तीनों विषयों में से किसी एक में 50 अंक के साथ स्नातकोत्तर अनिवार्य था। इसको लेकर छात्रों द्वारा शिक्षा विभाग के पास शिकायत की गयी थी। जिसमें कहा गया था कि किसी भी विवि से वाणिज्य में स्नातक केवल एकांउटेंसी और बिजनेस मार्केटिंग में ही होता है। ऐसे में एसटीईटी वाणिज्य के लिए केवल एकाउंटेंसी वाले छात्र ही आवेदन कर सकते थे। इसको देखते हुए बिहार बोर्ड ने यह संशोधन किया है।
अधिक से अधिक छात्रों को मौका मिले, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि भी बढ़ा दी गयी है। अब छात्र 23 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर पायेंगे। बिहार बोर्ड की मानें तो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग एवं महिला को न्यूनतम निर्धारित अंक में 5 की छूट दी जायेगी। जो छात्र पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दुबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी।
अधिक से अधिक छात्रों को मिलेगा अवसर :
अधिक से अधिक छात्रों को मौका मिले, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि भी बढ़ा दी गयी है। अब छात्र 23 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर पायेंगे। बिहार बोर्ड की मानें तो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग एवं महिला को न्यूनतम निर्धारित अंक में 5 की छूट दी जायेगी। जो छात्र पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दुबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी।